मुरादाबाद में आज सुबह थाना कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर -लखनऊ रोड पर कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी के कारण एक के बाद एक गाड़ियाँ आपस में भिड़ गईं। इस रोंगटे खड़े कर देने वाले हादसे का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है l जानकारी के अनुसार, आज तड़के करीब 4 बजे घना कोहरा छाया हुआ था। विजिबिलिटी इतनी कम थी कि हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा था। इसी दौरान एक भारी भरकम कंटेनर अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क के बीचों-बीच ही खड़ा हो गया। हादसे के कुछ मिनटों बाद, वहां मौजूद एक युवक अपने मोबाइल से क्षतिग्रस्त कंटेनर का वीडियो बना रहा था। तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार DCM को खड़ा हुआ कंटेनर दिखाई नहीं दिया और वह सीधे उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि DCM के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। यह पूरी घटना युवक के मोबाइल कैमरे में लाइव रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दोहरे हादसे में कंटेनर और DCM, दोनों ही वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची कटघर थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में फंसे चालकों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिए मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को बीच सड़क से हटाकर किनारे किया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका।


