धनबाद में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शहर के चर्चित कोयला व्यवसायी एल.बी. सिंह और उनके भाई कुम्भनाथ सिंह के कई ठिकानों पर ED की टीम ने एक साथ छापेमारी की। सरायढेला के देवविला स्थित आवास, बैंक मोड़ के शांति भवन, निरसा के टालडांगा में बिनोद महतो के ठिकाने और भूली में सन्नी केशरी के घर समेत करीब आधा दर्जन लोकेशंस पर दबिश दी गई है। दोनों भाई कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक बताए जाते हैं और हाल ही में उजागर हुए कोयला स्कैम की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की जा रही है। सीबीआई की पहले हो चुकी है छापेमारी गौरतलब है कि लगभग दस साल पहले बीसीसीएल टेंडर घोटाले में CBI ने एल.बी. सिंह के घर छापेमारी की थी, जहां उन पर CBI टीम पर फायरिंग करने का गंभीर आरोप भी लगा था। ताजा कार्रवाई के बाद कोयला कारोबार से जुड़े अन्य लोगों में भी खलबली है। जबकि ED की टीम सभी ठिकानों से दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई हैं। धनबाद में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शहर के चर्चित कोयला व्यवसायी एल.बी. सिंह और उनके भाई कुम्भनाथ सिंह के कई ठिकानों पर ED की टीम ने एक साथ छापेमारी की। सरायढेला के देवविला स्थित आवास, बैंक मोड़ के शांति भवन, निरसा के टालडांगा में बिनोद महतो के ठिकाने और भूली में सन्नी केशरी के घर समेत करीब आधा दर्जन लोकेशंस पर दबिश दी गई है। दोनों भाई कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक बताए जाते हैं और हाल ही में उजागर हुए कोयला स्कैम की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की जा रही है। सीबीआई की पहले हो चुकी है छापेमारी गौरतलब है कि लगभग दस साल पहले बीसीसीएल टेंडर घोटाले में CBI ने एल.बी. सिंह के घर छापेमारी की थी, जहां उन पर CBI टीम पर फायरिंग करने का गंभीर आरोप भी लगा था। ताजा कार्रवाई के बाद कोयला कारोबार से जुड़े अन्य लोगों में भी खलबली है। जबकि ED की टीम सभी ठिकानों से दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई हैं।


