एटा में यातायात नियम तोड़ने पर कार्रवाई:218 वाहनों का चालान कटा, फॉग लाइट लगाने की अपील

एटा में यातायात नियमों के पालन को प्रभावी बनाने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 218 वाहनों का चालान किया और 2 लाख 27 हजार रुपये का समन शुल्क वसूल कर राजकोष में जमा कराया। अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क हादसों को रोकना है। जनपद एटा में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने भारी वाहन चालकों, चार पहिया और दो पहिया वाहन चालकों को पैम्फलेट सौंपकर जागरूक किया। उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया और सड़क हादसों से बचने के तरीकों पर भी ध्यान आकर्षित किया गया। क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह ने स्कूली छात्र-छात्राओं को भी यातायात नियमों की जानकारी दी। रामभारती विद्यालय में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम बताए गए और पैम्फलेट भेंट कर जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए। ट्रेवल्स बस चालकों को विशेष रूप से पैम्फलेट सौंपकर कोहरे में हादसों से बचाव के लिए वाहनों में फॉग लाइटें लगवाने के निर्देश दिए गए। एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर नवंबर माह में यह यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यातायात प्रभारी अनिल कुमार वर्मा की देखरेख में यह अभियान एटा स्थित सैनिक पड़ाव, अलीगंज चुंगी, माया पैलेस और हाथी गेट जैसे प्रमुख स्थानों पर संचालित किया गया। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस टीम ने वाहनों की गहन चेकिंग की। इसमें मॉडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, तेज हॉर्न, प्रेशर हॉर्न और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन की जांच की गई। चालकों के दस्तावेजों की भी जांच की गई। इसके अतिरिक्त, ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन चलाना, काली फिल्म, नाबालिग चालक, बिना नंबर प्लेट, नो पार्किंग में खड़े वाहन और ओवर स्पीडिंग जैसे उल्लंघनों पर विशेष ध्यान दिया गया। चालकों को ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से भी चेक किया गया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *