फतेहपुर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित और वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत खागा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी श्यामबाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना खागा पुलिस टीम ने वर्ष 2015 में दर्ज दुष्कर्म मामले के आरोपी श्यामबाबू (27) पुत्र फूलचंद्र, निवासी गुलरिहनपुर कूरा, थाना खागा, जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 363, 328, 342, 376डी भादवि के तहत मुकदमा दर्ज था। मुखबिर की सूचना पर दबिश पुलिस ने बताया कि आरोपी कई वर्षों से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में टीम लगातार लगी हुई थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर खागा पुलिस ने गुरुवार को दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नितीश यादव और कॉन्स्टेबल मोहित सिंह शामिल रहे। उपनिरीक्षक यादव ने बताया कि आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया है। अपराधियों पर रखी जा रही कड़ी निगरानी एसपी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान लगातार जारी है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि कानून-व्यवस्था और शांति बनी रहे।


