पपरोला में दंपती ने खाया जहर, पति की मौत:पत्नी की हालत नाजुक; बैजनाथ से टांडा रेफर, घर पर दो छोटे-छोटे बच्चे

पपरोला में दंपती ने खाया जहर, पति की मौत:पत्नी की हालत नाजुक; बैजनाथ से टांडा रेफर, घर पर दो छोटे-छोटे बच्चे

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ स्थित पपरोला में बुधवार को एक दंपती ने जहर खा लिया। इससे पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। पत्नी को बैजनाथ से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान पपरोला निवासी नितिन कुमार (37) पुत्र कृष्ण चंद के रूप में हुई है, जबकि पत्नी सोनिया 30 साल की है। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि दंपती को को कोर्ट से किसी मामले में समन आया था। दोनों ने बीती शाम को कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आज पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव पुलिस ने मृतक के शव को बीती शाम को ही कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आज शव का बैजनाथ में पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि नितिन गन्ने की रेहड़ी लगाता था। इसी के परिवार का गुजर बसर करता था। दंपती के दो छोटे-छोटे बच्चे इस दंपती के दो छोटे छोटे बच्चे है। एक की उम्र 8 साल और दूसपरे की उम्र 9 वर्ष बताई जा रही है। मृतक नितिन के पिता और भाई दूसरी जगह रहते है। इस वजह से पुलिस अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी: SHO बैजनाथ के एसएचओ हरि सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा कि नितिन ने बैंक से लोन ले रखा था और कल कोर्ट से किसी केस में समन आया था। इनकी पड़ताल की जा रही है। इसके बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस दंपती के छोटे छोटे बेटा-बेटी है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *