औरैया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना “मिशन शक्ति 5.0” के तहत औरैया जिले में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बिधूना कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बुधवार को पूर्वा दीक्षित गांव में एक जागरूकता शिविर आयोजित किया, जिसमें महिलाओं को सुरक्षा, अधिकारों और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। बिधूना क्षेत्र में महिला सुरक्षा दल और थाने पर तैनात महिला बीट पुलिसकर्मी लगातार फील्ड में सक्रिय हैं। वे थाना क्षेत्र के गांवों, पंचायत भवनों, प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड और मंदिरों जैसे स्थानों पर जाकर महिलाओं व बालिकाओं से संवाद कर रही हैं। इस दौरान उन्हें सुरक्षा, सम्मान, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और साइबर अपराध से बचाव से जुड़ी अहम बातें बताई जा रही हैं। महिलाओं को बताए गए हेल्पलाइन नंबर पूर्वा दीक्षित में आयोजित शिविर में कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया— उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या उत्पीड़न की घटना में महिलाएं इन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें। सोशल मीडिया पर सावधानी की अपील शिविर में महिलाओं और युवतियों को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई। कोतवाल चौहान ने कहा कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर निजी जानकारी साझा करने से पहले सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल का जवाब न दें। अधिकारों और योजनाओं की जानकारी दी शिविर के दौरान महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, आत्मरक्षा के तरीकों और सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया। साथ ही साइबर अपराधों से बचने के उपाय साझा किए गए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के साथ राहुल सिंह, विजयपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह सहित पुलिस व महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


