जसराना में एक केंटर के पलटने से उसमें लदी 40 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। यह हादसा अलसुबह चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि जसराना के खडीत गांव निवासी चालक सूरजपाल मथुरा से कुल 75 भेड़-बकरियों को लेकर एटा जा रहा था। जसराना से गुजरते समय अलसुबह चालक को अचानक नींद का झोंका आ गया। नींद आने के कारण केंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए चालक सूरजपाल को केंटर से सकुशल बाहर निकाला। इस दुर्घटना में 40 भेड़-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेष सुरक्षित बताई जा रही हैं।


