मैनपुरी के बेवर में सोमवार शाम मोहल्ला कुचलिया निवासी 35 वर्षीय बबलू कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भतीजे नानू पुत्र राजकुमार कश्यप ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बबलू कश्यप के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


