धामनोद थाना क्षेत्र के खलघाट स्थित संजय सेतु पुल के नीचे बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नर्मदा नदी में नहाने उतरा एक युवक गहरे पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर बचाने की कोशिश की, लेकिन युवक तेज बहाव में बह गया। चीख-पुकार सुनकर पास के मंदिर के पास बैठे स्थानीय गोताखोर दिलीप ने तुरंत नर्मदा में छलांग लगाई और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला। युवक को तत्काल निजी वाहन से धामनोद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान देवराज पिता अशोक राव भाट, निवासी रुपनगर (राजस्थान) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि संजय सेतु पुल के नीचे अक्सर लोग नर्मदा में स्नान के लिए उतरते हैं, जहां गहराई अधिक होने से हादसे की आशंका बनी रहती है।


