बांसवाड़ा में घर के बाहर खेल रहे दो मासूम बच्चों पर बिजली का पोल गिर गया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। मामला जिले के नांदिया क्षेत्र में मंगलवार का है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ये हादसा डंपर में बिजली की केबल फंसने से हुआ। हादसे के बाद परिजनों ने दोनों का शव उठाने से मना कर दिया है। मामा के घर आया था तीन साल का मासूम जानकारी के अनुसार घर के बाहर तीन साल का वड़ली पाड़ा भापोर निवासी रियान दायमा और नादिया निवासी वियान निनामा खेल रहे थे। रियान अपने मामा के घर आया था। दोनों रिश्ते में मा-भुआ के बेटे है। परिजनों ने बताया कि उनके घर के बाहर बिजली का पोल लगा हुआ है। दोपहर में डंपर जब यहां से गुजर रहा था तो बिजली का तार उसमें फंस गया। परिजनों का आरोप है कि तार फंसने के बाद भी ड्राइवर ने डंपर रोका नहींं और आगे बढ़ता गया। ऐसे में बिजली का पोल उखड़कर दोनों के ऊपर जा गिरा। हादसे के बाद ग्रामीणों ने डंपर ड्राइवर को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। परिजनों ने कार्रवाई करने की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया है।


