कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पुलिस अधिकारियों को जयपुर में सम्मानित किया गया है। यह सम्मान राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चलाए गए ‘लेन ड्राइव अभियान’ में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया। जयपुर रेंज के IGP राहुल प्रकाश ने इस नवीन लेन ड्राइव अभियान की शुरुआत की थी। इसका मुख्य लक्ष्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं को कम करना था। अभियान के तहत, पहले वाहन चालकों को लेन ड्राइविंग के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इसके बाद, पुलिस और परिवहन विभाग के सहयोग से इन नियमों को सख्ती से लागू किया गया। जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में, पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव शर्मा ने इन अधिकारियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में कोटपूतली के ASP वैभव शर्मा, CO राजेंद्र बुरड़क, कोटपूतली थाना प्रभारी राजेश शर्मा और भाबरू थाना प्रभारी अंकित सामरिया शामिल हैं।


