नरसिंहपुर के गाडरवारा में 12 से अधिक गायों की मौत:गोसेवकों ने की कार्रवाई की मांग, फूड पॉइजनिंग की आशंका; प्रशासन ने जांच शुरू की

नरसिंहपुर के गाडरवारा में 12 से अधिक गायों की मौत:गोसेवकों ने की कार्रवाई की मांग, फूड पॉइजनिंग की आशंका; प्रशासन ने जांच शुरू की

नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील में डमरू घाटी और 132 केवी विद्युत सब स्टेशन के पास निरंजन वार्ड क्षेत्र में लगभग एक दर्जन गायों की मौत से हड़कंप मच गया है। इन गायों की एक साथ हुई मौत के पीछे फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में डमरू घाटी निवासी ममता बाई ने गाडरवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पशु चिकित्सा विभाग को मृत गायों का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गाडरवारा के गौसेवक और मानद पशु कल्याण अधिकारी भागीरथ तिवारी ने भी थाने पहुंचकर इस घटना पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आशंका जताई कि हाल ही में डमरू घाटी के पास हुए एक बड़े आयोजन में वितरित किए गए भोजन के बचे हुए हिस्से को खाने से गायों की मौत हुई हो सकती है। तिवारी ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, साथ ही कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। थाना प्रभारी विक्रम रजक ने पुष्टि की कि मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही तथ्य स्पष्ट होंगे और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नगरपालिका सीएमओ वैभव देशमुख ने बताया कि गायों की मौत डमरू घाटी क्षेत्र में किसी कार्यक्रम के आसपास हुई है। मृत पशुओं को विधिवत दफनाया गया है और मृत्यु का कारण स्पष्ट होने के बाद ही सक्षम अधिकारी कार्रवाई करेंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *