​​​​​​​शालीमार कुर्ला-ज्ञानेश्वरी एक्स 13 से 23 नवंबर के बीच रद्द:टाटानगर में दोनों ट्रेन अलग-अलग तिथियों पर रद्द रहेगी, यात्रियों को होगी परेशानी

​​​​​​​शालीमार कुर्ला-ज्ञानेश्वरी एक्स 13 से 23 नवंबर के बीच रद्द:टाटानगर में दोनों ट्रेन अलग-अलग तिथियों पर रद्द रहेगी, यात्रियों को होगी परेशानी

दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के शालीमार स्टेशन पर विकास कार्यों के कारण टाटानगर से होकर चलने वाली शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस के अप डाउन सात फेरा 13 से 23 नवंबर के बीच और ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के तीन फेरा रद्द रहेंगे। टाटानगर में दोनों ट्रेन नवंबर में अलग-अलग तिथियों पर रद्द रहेगी। इन दोनों ट्रेनों के रद्द होने से टाटानगर से हावड़ा और राउरकेला, बिलासपुर, दुर्ग, नागपुर और मुंबई की ओर जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को परेशानी होगी। चार ट्रेन शालीमार सांतरागाछी के बीच शॉर्ट टर्मिनेट भी रहेगी अचानक इस ट्रेन के रद्द होने से पूर्व से टिकट कराए लोगों को समस्या होगी। इसे लेकर रेलवे ने सर्कुलर जारी कर दिया है। वहीं, चार ट्रेन शालीमार सांतरागाछी के बीच शॉर्ट टर्मिनेट भी रहेगी। यह ट्रेन रहेगी रद्द यह रहेंगे शॉर्ट टर्मिनेट दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के शालीमार स्टेशन पर विकास कार्यों के कारण टाटानगर से होकर चलने वाली शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस के अप डाउन सात फेरा 13 से 23 नवंबर के बीच और ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के तीन फेरा रद्द रहेंगे। टाटानगर में दोनों ट्रेन नवंबर में अलग-अलग तिथियों पर रद्द रहेगी। इन दोनों ट्रेनों के रद्द होने से टाटानगर से हावड़ा और राउरकेला, बिलासपुर, दुर्ग, नागपुर और मुंबई की ओर जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को परेशानी होगी। चार ट्रेन शालीमार सांतरागाछी के बीच शॉर्ट टर्मिनेट भी रहेगी अचानक इस ट्रेन के रद्द होने से पूर्व से टिकट कराए लोगों को समस्या होगी। इसे लेकर रेलवे ने सर्कुलर जारी कर दिया है। वहीं, चार ट्रेन शालीमार सांतरागाछी के बीच शॉर्ट टर्मिनेट भी रहेगी। यह ट्रेन रहेगी रद्द यह रहेंगे शॉर्ट टर्मिनेट  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *