गाजीपुर में व्यक्ति लापता, पत्नी ने अपहरण का आरोप लगाया:पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की, पत्नी ने कार्रवाई की मांग की

गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है। पत्नी ने पति के अपहरण का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। यह घटना जमीन विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। इनामीपुर निवासी अंशु चौहान ने बताया कि उनके पति अनुराज चौहान 3 नवंबर को सुबह करीब 10:30 बजे अपनी दुकान से संजय यादव और प्रमोद यादव के साथ निकले थे। देर रात तक घर न लौटने पर अंशु ने उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। अंशु चौहान के अनुसार, उनके पति ने कुछ समय पहले रईसपुर निवासी चंद्रिका सिंह यादव को अपनी पुश्तैनी जमीन बेची थी। गवाह मनोज यादव और बिचौलिया संजय यादव कथित तौर पर अनुराज पर एग्रीमेंट से अधिक जमीन रजिस्ट्री करने का दबाव बना रहे थे। अनुराज ने इससे साफ इनकार कर दिया था। पति का पता न चलने पर अंशु चौहान ने 7 नवंबर को सैदपुर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। हालांकि, पुलिस ने अगले दिन आने को कहकर उन्हें वापस भेज दिया। 9 नवंबर को जब वह दोबारा थाने गईं, तो एरिया इंचार्ज विद्याधर तिवारी ने उनके प्रार्थना पत्र को बदलकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली, जबकि अंशु ने नामजद शिकायत दी थी। 9 नवंबर की रात को अनुराज चौहान की मोटरसाइकिल उनके घर के बाहर सड़क पर खड़ी मिली। इसकी सूचना 10 नवंबर को थाना कोतवाली और सैदपुर क्षेत्राधिकारी को दी गई। इसके बाद, कथित विपक्षियों को थाने बुलाया गया, लेकिन शाम को उन्हें छोड़ दिया गया। अंशु चौहान ने प्रशासन से अपने पति की जल्द बरामदगी और अपनी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। क्षेत्राधिकार को मामले की जांच और कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *