मुजफ्फरपुर के DAV कॉलेज में खुद को आग लगाने वाले स्टूडेंट उज्जवल राणा की मौत हो गई। स्टूडेंट 7 हजार रुपए की फीस जमा नहीं कर पाया था, जिसके चलते उसे परीक्षा देने से रोक दिया गया था। शनिवार को छात्र ने प्रिंसिपल प्रदीप कुमार पर बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद खुद को आग लगा ली थी। इस हादसे में छात्र 70% तक झुलस गया था जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। छात्र ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रिंसिपल के खिलाफ की थी लिखित शिकायत दरअसल उज्जवल राणा ने लिखित शिकायत भी कॉलेज को दी थी। इसमें बताया था कि उसे और कुछ अन्य दलित स्टूडेंट्स को कॉलेज की फीस न भर पाने के चलते परीक्षा देने से रोक दिया गया। इसकी बात प्रिंसिपल प्रदीप कुमार से करने पर उन्होंने उसे बेइज्जत किया और भला-बुरा कहकर भगा दिया। इतना ही नहीं छात्र के हंगामा करने पर पुलिस को भी बुलाया गया। अन्य स्टूडेंट्स का कहना है कि पुलिस ने छात्र के साथ मारपीट भी की। इन सभी से तंग आकर पहले तो उज्जवल ने लिखित शिकायत लिखी, मगर कोई सुनवाई न होने पर कैंपस में ही खुद को आग लगा ली। प्रिंसिपल ने कहा- कर लो जाके सुसाइड, हम कोई डर के बैठे हैं छात्र के खुद को आग लगाने के बाद प्रिंसिपल प्रदीप कुमार ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, ‘वो 25 हजार का मोबाइल चलाता था, 1 लाख की बाइक रखता था, फिर गरीब-दलित कैसे हुआ। फीस न देने के लिए सुसाइड कर रहे हो… कर लो जाके। अगर मौत हो गई तो जो होगा सो होगा… हम कोई डर के बैठे हैं यहां।’ छात्र की मौत के बाद कॉलेज के बाहर प्रदर्शन छात्र की मौत के बाद हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स आज सुबह से कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल प्रदीप कुमार ने न सिर्फ उज्जवल से बदसलूकी की बल्कि उसे आत्महत्या करने के लिए भी मजबूर किया। स्टूडेंट्स इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। BA थर्ड सेमेस्टर का स्टूडेंट था उज्जवल उज्जवल DAV कॉलेज में थर्ड सेमेस्टर का स्टूडेंट था। उसके माता-पिता नहीं थे, केवल एक बहन थी। शनिवार को उसने प्रिंसिपल पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए खुद को आग के हवाले कर दिया था। क्लासरूम में उसके साथियों ने आग बुझाने की कोशिश की, मगर तब तक वो 70 फीसदी तक जल चुका था। ——————————— ये खबरें भी पढ़ें… अम्मा-अब्बू, मुझे माफ करना, आपके सपने पूरे नहीं कर पाया: 21 साल के NEET एस्पिरेंट का सुसाइड; 10 सालों में किसानों से ज्यादा स्टूडेंट्स सुसाइड उत्तर प्रदेश के कानपुर में NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे 21 साल के छात्र ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। उसने अपने पीछे दो पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है। नोट में उसने लिखा, ‘अम्मा-अब्बू, मुझ माफ करना, आपके सपने पूरे नहीं कर पाया। पूरी खबर पढ़ें…
मुजफ्फरपुर में खुद को आग लगाने वाले स्टूडेंट की मौत:प्रिंसिपल ने कहा था-25 हजार का मोबाइल, 1 लाख की बाइक रखता था, गरीब कैसे हुआ


