फाजिल्का में बीकानेरी रोड पर हलवाई की दुकान से बाइक सवार दो युवक सिलेंडर चोरी करके ले गए। चंद सेकेंड में इस घटना को अंजाम दिया गया। बाइक पर दो लोग आए जिनमें से एक उतरकर दुकान में दाखिल हुआ और दुकान में लगे सिलेंडर से रेगुलेटर उतार सिलेंडर को उठा बाइक पर रखा और फरार हो गए। सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है। फिलहाल दुकान मालिक द्वारा पुलिस को शिकायत करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है । दुकान मालिक ने क्या कहा? जानकारी देते हुए बिल्ला हलवाई के संचालक साहिल ग्रोवर ने बताया कि रोजाना बाजार में आवाजाही रहती है। इसके बावजूद उनकी दुकान पर चोरी की घटना हुई है। दिन दिहाड़े दो लोग बाइक पर आए जिन्होंने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि दुकान पर ग्राहक थे और वह काम में व्यक्त थे। तभी बाइक सवार दो लोग आए जिनमें से एक बाइक से उतर कर उनकी दुकान पर आया और रेगुलेटर उतार तुरंत सिलेंडर चोरी किया और बाइक पर रखकर फरार हो गए। हालांकि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें चोरी करते लोग साफ दिखाई दे रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि नशे की वजह से ये घटनाएं हो रही है। चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग दुकान संचालक द्वारा इंसाफ की मांग करते हुए आरोपी युवकों की तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि दिनदहाड़े हो रही चोरियां कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही है। जबकि पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।


