अरब में बंदी भाई को याद कर रोईं सेलिना जेटली:कहा- एक भी रात बिना रोए नहीं सोई, तुम्हारे लिए सब छोड़ सकती हूं; कोर्ट ने दी मदद

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली के भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली बीते एक साल से UAE (यूनाइटेड अरब एमीरेट) में हिरासत में हैं। एक्ट्रेस भाई को भारत वापस लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने बताया है कि भाई की याद में वो बिना रोए कोई रात नहीं सो पातीं। सेलिना ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से भाई की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘मेरा भाई और मैं। मेरे डंपी, मैं उम्मीद करती हूं तुम ठीक हो, उम्मीद करती हूं तुम जानते हो कि मैं तुम्हारे साथ चट्टान की तरह खड़ी हूं। उम्मीद करती हूं तुम जानते हो कि मैंने तुम्हारे लिए एक भी रात बिना रोए नहीं सोई। उम्मीद करती हूं तुम जानते हो कि मैं तुम्हारे लिए सब कुछ छोड़ सकती हूं। उम्मीद करती हूं तुम जानते हो कि हमारे बीच कोई नहीं आ सकता। उम्मीद करती हूं तुम जानते हो कि मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी। उम्मीद करती हूं कि भगवान अब आखिरकार तुम पर और मुझ पर दया करेंगे, मेरे भाई तुम्हारा इंतजार कर रही हूं।’ 3 नवंबर को कोर्ट ने दिया था मदद का आश्वासन सेलिना जेटली ने हाल ही में बताया था कि दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके भाई को अरब हिरासत से छुड़वाने और भारत वापस लाने के लिए मदद का आश्वासन दिया है और जांच एजेंसियों के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘एक सैनिक के लिए खड़ा होना, रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से उम्मीद की किरण मिली है। मैं यह बात दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर से बहुत आभार के साथ लिख रही हूं। क्योंकि 14 मुश्किल महीनों के बाद आखिरकार मुझे उम्मीद की एक किरण दिखाई दी है। अभी-अभी मैं माननीय दिल्ली हाई कोर्ट से बाहर आई हूं, जहां मेरे भाई मेजर विक्रांत कुमार जेटली के मामले पर खुली अदालत में सुनवाई हुई।’ आगे एक्ट्रेस ने लिखा, ‘माननीय न्यायमूर्ति श्री सचिन दत्ता ने मेरी याचिका पर नोटिस जारी किया और सरकार को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया। साथ ही, उन्होंने एक नोडल अधिकारी (मुख्य संपर्क अधिकारी) नियुक्त किया है, जो मेरे भाई मेजर (से.नि.) विक्रांत कुमार जेटली, भारतीय सेना (इन्फैंट्री, 3 पैरा, स्पेशल फोर्सेज) के मामले में सभी जरूरी समन्वय और संपर्क में मदद करेगा। वे पिछले 9 महीनों से लापता थे, और उसके बाद हिरासत में लिए गए।’ सेलिना ने भावुक होकर लिखा है, ‘भाई, तुमने हमारे लिए लड़ाई लड़ी, अब हमारी बारी है तुम्हारे साथ खड़े रहने की। मैं एक साल से तुम्हारे लिए जवाब ढूंढ रही हूं। अब मैं भगवान से और हमारी सरकार से प्रार्थना करती हूं कि वे तुम्हारे लिए न्याय दिलाएं और तुम्हें सुरक्षित वापस लाएं। मुझे अपनी सरकार, भारत सरकार, पर पूरा भरोसा है कि वह हमारे इस चौथी पीढ़ी के सैनिक, देशभक्त बेटे, पोते और परपोते की रक्षा करेगी, जिसने अपने देश के लिए अपनी पूरी जवानी समर्पित की है।’ भारती सैनिकों को बेवजह निशाना बनाया जाता है- सेलिना सेलिना जेटली ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा, ‘उन्हें वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। आज भी विदेशों में भारतीय सैनिकों को बिना वजह निशाना बनाया जा रहा है, मैं हमारी सरकार से प्रार्थना करती हूं कि वह हमारे रक्षकों की मदद करे और उन्हें सुरक्षा दें। मैं अपने भाई के साथ और अपने विश्वास पर अडिग खड़ी हूं। यह ईश्वर की एक परीक्षा है, जिसे मैं साहस के साथ पार कर रही हूं।’ बता दें कि सेलिना जेटली आर्मी बैकग्राउंड से हैं। उनके दादा और परदादा भी आर्मी में थे और उनके पिता कर्नल वी.के.जेटली भी भारतीय सेना के अधिकारी थे, जबकि मां मेहर जेटली भी भारतीय वायुसेना में नर्सिंग विंग में थीं। सेलिना के भाई विक्रांत जेटली आर्मी में थे। वो 2016 से अरब में रह रहे थे, जहां सिक्योरिटी रीजन के चलते उन्हें बंदी बना लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *