एनआईटी भोपाल के क्विजर्स क्लब द्वारा आयोजित इंटरसिटी क्विजिंग चैलेंज 2025 का ग्रैंड फिनाले शनिवार, 8 नवंबर को एनआईटी के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर (SAC) में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के पांच प्रमुख शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन की विजेता टीमें आमने-सामने रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत एनआईटी भोपाल के निदेशक और अन्य फैकल्टी सदस्यों ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञान, तर्कशक्ति और प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करना था। ग्वालियर की टीम पहले स्थान पर काबिज फाइनल राउंड में कई रोमांचक प्रश्न और तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। टीमों ने इतिहास, विज्ञान, साहित्य, समसामयिकी और खेल से जुड़े कठिन सवालों के सटीक जवाब देकर दर्शकों की तालियां बटोरीं। कई बार स्कोर बेहद नजदीक रहा, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प बन गया। कड़े मुकाबले के बाद ग्वालियर की लिटिल एंजेल्स एलएएचएस टीम ने पहला स्थान हासिल करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं संस्कार वैली स्कूल, भोपाल को फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्विजर्स क्लब के संयोजकों ने बताया कि इंटरसिटी क्विज़िंग चैलेंज का उद्देश्य राज्यभर के स्कूलों और कॉलेजों में क्विज कल्चर को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। आयोजन के अंत में आयोजकों और निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में सीखने की ललक और सामान्य ज्ञान के प्रति रुचि को और बढ़ाते हैं।


