अमेठी के शुकुल बाजार में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना आशीषपुर गांव के पास हुई। पुलिस के अनुसार, एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक पर पीछे बैठी महिला सड़क पर जा गिरी। मृतका की पहचान पूरे भाले मजरे सैदापट्टी निवासी संतराम की पत्नी इसराजी (32) के रूप में हुई है, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल संतराम को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार पहुंचाया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही शुकुल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि संतराम और उनकी पत्नी सुबह धान पिटवाने के लिए खेत जा रहे थे। आशीषपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे ई-रिक्शा चालक ने लापरवाही से वाहन मोड़ा, जिसके कारण यह हादसा हुआ। थाना अध्यक्ष अभिनेष कुमार ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही क्रमबद्ध तरीके से की जाएगी। ग्रामीणों ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।


