गिरिडीह पुलिस ने साइबर क्राइम के ठिकाने पर मारा छापा:मोबाइल, एटीएम, सिम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने साइबर क्राइम के ठिकाने पर मारा छापा:मोबाइल, एटीएम, सिम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खण्डोली डैम के पास शहरपुरा गांव के जंगलों में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिलते ही साइबर थाना गिरिडीह की विशेष टीम सक्रिय हुई और इलाके को घेरकर आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक लंबे समय से महिला लाभार्थियों को निशाना बनाकर ठगी कर रहे थे। जंगल के अंदर से इनका पकड़ा जाना इस बात का संकेत है कि दोनों गुमनाम होकर अपने नेटवर्क को बचाए रखने की कोशिश में थे। पुलिस ने मौके पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए हैं, जो इनके साइबर अपराध में इस्तेमाल किए जाते थे। आंगनबाड़ी अधिकारी बनकर करते थे ठगी गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लाछुवाडीह निवासी भीम लाल महतो के पुत्र शंकर कुमार वर्मा (29) और धनुषधारी प्रसाद वर्मा (25) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वे आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारी बनकर गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ दिलाने का लालच देते थे। फोन कॉल के जरिए वे महिलाओं से बैंक विवरण, ओटीपी और अन्य गोपनीय जानकारी हासिल कर उनसे ठगी कर लेते थे। आरोपी ठगी से मिली रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से मोबाइल रिचार्ज और ई-कॉमर्स साइट से खरीदारी करने में करते थे। पुलिस का कहना है कि इनके पास मिले सभी सिम कार्ड और एटीएम कार्ड के जरिए इनके ठगी नेटवर्क की कई और कड़ियां सामने आ सकती हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 03 मोबाइल फोन, 03 सिम कार्ड, 03 एटीएम कार्ड, 02 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 श्रम कार्ड और 01 वोटर कार्ड जब्त किया है। ये दस्तावेज और उपकरण जांच में बड़ी भूमिका निभाएंगे। साइबर थाना में केस दर्ज पूरे मामले में साइबर थाना कांड संख्या 37/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी अभियान में साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में पुनित गौतम, गुंजन कुमार, राम प्रवेश यादव, संजय मुखियार और सशस्त्र बल शामिल थे। साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरिडीह पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी अनजान कॉल, लिंक या नंबर पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *