अंबाह बाईपास पर सड़क धसकने से पिकअप पलटा:ड्राइवर-स्टाफ बाल-बाल बचे; पत्थर से भरा था पिकअप

अंबाह बाईपास पर सड़क धसकने से पिकअप पलटा:ड्राइवर-स्टाफ बाल-बाल बचे; पत्थर से भरा था पिकअप

नेशनल हाइव 44 से सटे अंबाह बाई पास पर पत्थर फड़ से पत्थर भरकर जा रही महिंद्रा पिकअप वाहन सड़क धसकने से पलट गई। हादसे में वाहन का स्टाफ सुरक्षित बच गया, कोई राहगीर पास नहीं था। जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 6 बजे महिंद्रा पिकअप MP06-GA-1447 पत्थर की पटिया भरकर अंबाह बाई पास पर जा रही थी। जैसे ही वाहन थोड़ी दूरी पर लोडिंग से निकला, सड़क धसक गई और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक और स्टाफ सभी सुरक्षित रहे। हादसे के समय सड़क किनारे कोई राहगीर खड़ा नहीं था। अगर कोई मौजूद होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस वजह से केवल वाहन को नुकसान हुआ, कोई हताहत नहीं हुआ। क्रेन से वाहन को सड़क पर खड़ा कराया पलटने के बाद वाहन मालिक ने क्रेन सर्विस को बुलाया और पिकअप वाहन को सड़क पर सुरक्षित खड़ा करवाया। नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि अंबाह बाई पास क्षेत्र नगर निगम के अंतर्गत आता है, लेकिन बाई पास की सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई है। सही जानकारी वही दे सकते हैं। सड़क धसकने के मामले में पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर एसपी श्रीवास्तव से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *