1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म यस बॉस के सेट पर एक छोटी-सी बात ने उस वक्त बड़ा बवाल खड़ा कर दिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शूटिंग के दौरान फिल्म के निर्माता रतन जैन ने हंसी-मजाक में कहा था कि अगर शाहरुख डेट्स नहीं देंगे, तो सैफ अली खान को ले लेते हैं। यह सुनते ही किंग खान का मूड बदल गया। उन्होंने तुरंत पलटकर जवाब दिया- सैफ कौन? इतना कहकर शाहरुख खान गुस्से में वहां से उठकर चले गए। बताया जाता है कि उन्होंने साफ चेतावनी दी थी कि अगर किसी और एक्टर का नाम फिर लिया गया, तो वे फिल्म से हाथ खींच लेंगे। हालांकि बिगड़ते माहौल को देखकर फिल्म के डायरेक्टर अजीज मिर्जा और जूही चावला ने संभाला। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की ऐतिहासिक सफलता के बाद शाहरुख अपनी इमेज को लेकर बेहद सजग थे। यस बॉस उनके लिए रोमांस के बादशाह के रूप को और मजबूत करने का मौका थी। वहीं, सैफ अली खान उस दौर में अपने करियर को जमाने की कोशिश में थे, लेकिन उनकी फिल्में कुछ खास असर नहीं छोड़ पा रहीं थीं। शायद यही वजह थी कि शाहरुख ने अपनी तुलना पर ऐतराज जताया। बाद में अजीज मिर्जा ने एक इंटरव्यू में कहा था- शाहरुख अपने प्रोजेक्ट्स को सिर्फ एक्टिंग तक नहीं, पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं। उस वक्त उनका गुस्सा दरअसल फिल्म के प्रति प्यार से जुड़ा गुस्सा था। रिलीज के बाद यस बॉस ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। जूही और शाहरुख की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट बन गई। गीत-संगीत, कहानी और एसआरके का मासूम रोमांटिक अंदाज ने फिल्म को को 90 के दशक की क्लासिक हिट्स में शामिल कर दिया था। सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दौरान सैफ अली खान से इस किस्से बात करते हुए कहा था- शाहरुख ने जैसा करियर बनाया, उसके बाद तुलना की कोई गुंजाइश ही नहीं रही।


