सहरसा में 5 दिन तक मौसम रहेगा साफ:मौसम विभाग ने कहा- किसानों को दी गई फसल प्रबंधन की सलाह

सहरसा में 5 दिन तक मौसम रहेगा साफ:मौसम विभाग ने कहा- किसानों को दी गई फसल प्रबंधन की सलाह

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, 8 से 12 नवंबर तक सहरसा में मौसम सामान्य रहेगा। अगले पांच दिनों तक आसमान साफ रहने की संभावना है और बारिश नहीं होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 19 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हवा की गति सामान्य रहेगी और इसकी दिशा उत्तर-पश्चिम से पश्चिम की ओर होगी। विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है। पकी फसलों की करें समय पर कटाई कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि जिन किसानों की धान की फसल पककर तैयार हो गई है, वे समय पर कटाई और मड़ाई करें। इससे दानों के झड़ने या नुकसान की संभावना कम होगी।जिन खेतों में फसल अभी पूरी तरह परिपक्व नहीं हुई है, वहां पानी की निकासी पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। कीट प्रकोप से निपटने के उपाय यदि धान की फसल में गन्धी बग या तना छेदक कीट का प्रकोप दिखाई दे, तो किसान एमीडाक्लोप्रिड 0.5 मिली प्रति लीटर पानी या फिप्रोनिल 0.3 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें। साथ ही बाली आने के समय प्रति हेक्टेयर 30 किलोग्राम नेत्रजन की टॉप ड्रेसिंग करने की सलाह दी गई है। मक्का और रबी फसलों के लिए भी दिशा-निर्देश खरीफ मक्का की फसल पकने पर किसान समय पर कटाई करें और भंडारण से पहले भुट्टों को धूप में अच्छी तरह सुखाएं।जो किसान रबी मक्का की बुआई की योजना बना रहे हैं, वे अभी से खेत की तैयारी शुरू कर सकते हैं। बागवानी और प्याज नर्सरी की तैयारी गोभी वर्ग की नर्सरी तैयार करने का यह उपयुक्त समय है। बेड की मिट्टी और पौधों को कार्बेन्डाजिम + मैनकोजैब (2 ग्राम प्रति लीटर पानी) से उपचारित करने की सलाह दी गई है।रबी प्याज की नर्सरी के लिए किसान अर्का निकेतन, पूसा रेड या नासिक रेड जैसी उपयुक्त किस्मों का चयन कर सकते हैं। पशुपालकों के लिए जरूरी सुझाव पशुपालकों को सलाह दी गई है कि वे पशुओं को साफ और सूखे स्थान पर रखें तथा उन्हें केवल स्वच्छ पानी पिलाएं।गंदे जल स्रोतों से पानी पीने से बचाएं, ताकि संक्रमण और बीमारियों का खतरा न हो। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, 8 से 12 नवंबर तक सहरसा में मौसम सामान्य रहेगा। अगले पांच दिनों तक आसमान साफ रहने की संभावना है और बारिश नहीं होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 19 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हवा की गति सामान्य रहेगी और इसकी दिशा उत्तर-पश्चिम से पश्चिम की ओर होगी। विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है। पकी फसलों की करें समय पर कटाई कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि जिन किसानों की धान की फसल पककर तैयार हो गई है, वे समय पर कटाई और मड़ाई करें। इससे दानों के झड़ने या नुकसान की संभावना कम होगी।जिन खेतों में फसल अभी पूरी तरह परिपक्व नहीं हुई है, वहां पानी की निकासी पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। कीट प्रकोप से निपटने के उपाय यदि धान की फसल में गन्धी बग या तना छेदक कीट का प्रकोप दिखाई दे, तो किसान एमीडाक्लोप्रिड 0.5 मिली प्रति लीटर पानी या फिप्रोनिल 0.3 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें। साथ ही बाली आने के समय प्रति हेक्टेयर 30 किलोग्राम नेत्रजन की टॉप ड्रेसिंग करने की सलाह दी गई है। मक्का और रबी फसलों के लिए भी दिशा-निर्देश खरीफ मक्का की फसल पकने पर किसान समय पर कटाई करें और भंडारण से पहले भुट्टों को धूप में अच्छी तरह सुखाएं।जो किसान रबी मक्का की बुआई की योजना बना रहे हैं, वे अभी से खेत की तैयारी शुरू कर सकते हैं। बागवानी और प्याज नर्सरी की तैयारी गोभी वर्ग की नर्सरी तैयार करने का यह उपयुक्त समय है। बेड की मिट्टी और पौधों को कार्बेन्डाजिम + मैनकोजैब (2 ग्राम प्रति लीटर पानी) से उपचारित करने की सलाह दी गई है।रबी प्याज की नर्सरी के लिए किसान अर्का निकेतन, पूसा रेड या नासिक रेड जैसी उपयुक्त किस्मों का चयन कर सकते हैं। पशुपालकों के लिए जरूरी सुझाव पशुपालकों को सलाह दी गई है कि वे पशुओं को साफ और सूखे स्थान पर रखें तथा उन्हें केवल स्वच्छ पानी पिलाएं।गंदे जल स्रोतों से पानी पीने से बचाएं, ताकि संक्रमण और बीमारियों का खतरा न हो।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *