बरेली में शराब ने बचाई डॉक्टर की जान, जाने कैसे:पत्नी और प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश, लेकिन प्लान फेल हो गया

बरेली में शराब ने बचाई डॉक्टर की जान, जाने कैसे:पत्नी और प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश, लेकिन प्लान फेल हो गया

“मुझे मेरी पत्नी और उसके प्रेमी से जान का खतरा है। मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मेरी गर्दन रस्सी से दबा दी। मुझे यातनाएं दीं। मेरे पूरे शरीर पर हथौड़े और मुक्के मारे। मेरी पत्नी का प्रेमी बोला-हम लोगों ने तुझे नींद की गोलियां मीठे दूध में मिलाकर दी थीं, लेकिन तू फिर भी बच गया। नशे में बोला तुझे मैं जान से मार दूंगा। मुझे शिखा 5 लाख रुपए देगी और तेरी प्रॉपर्टी हम लोग बांट लेंगे। तेरा पता भी नहीं चलेगा, न कोई प्रमाण मिलेगा न गवाह। बेहोश करके छत से फेंक देंगे या गायब कर देंगे।” पत्नी और प्रेमी ने रचा हत्या का प्लान थाना सुभाषनगर पहुंचे बरेली के प्रतिष्ठित डॉक्टर विशाल सक्सेना ने ये बातें पुलिस को बताई। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उनकी पत्नी शिखा सक्सेना ने रात में उन्हें दूध पीने को दिया। उसके बाद सुबह होश आने पर उनके हाथ, पैर, गले में रस्सी का फंदा और मुंह पर टेप लगी हुई थी। जब उन्होंने अपने आपको इस हालत में देखा तो हैरान रह गए। डॉक्टर विशाल ने बताया कि उनकी 57 साल की पत्नी शिखा और उसके 45 वर्षीय प्रेमी सौरभ सक्सेना ने मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची थी। CCTV बंद करके कमरे में ले गए डॉ. विशाल ने बताया कि कुछ ही मिनटों में उनकी पत्नी शिखा और सौरभ उनके सामने आ गए। दोनों उन्हें उठाकर सबसे पीछे वाले कमरे में ले गए, जहां से आवाज बाहर नहीं जा सकती थी और CCTV पहले ही बंद कर दिया गया था। यहां दोनों ने हथौड़े से हाथ-पैरों पर वार किए और उन्हें घायल किया। पत्नी शिखा अलमारी से चेकबुक और पासबुक लेकर चली गई। शराब से बिगड़ा प्रेमी का प्लान पत्नी शिखा ने सौरभ को उसी समय शराब की बोतल पीने को दी। इसके बाद सौरभ कुर्सी पर बैठे-बैठे शराब के नशे में बेहोश हो गया। तभी शिखा वॉशरूम में गई। इसी बीच डॉ. विशाल मौके का फायदा उठाकर भाग निकले और बाहर आकर शोर मचा दिया। दैनिक भास्कर संवाददाता अनूप मिश्रा से बातचीत में डॉ. विशाल का दर्द छलक उठा। FIR में दर्ज हुई पूरी कहानी डॉ. विशाल सक्सेना ने सुभाषनगर थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया कि उनकी पत्नी और सौरभ उनकी हत्या करना चाहते थे। पुलिस जांच में सौरभ सक्सेना की मोबाइल लोकेशन 28 अक्टूबर की रात से लेकर 29 अक्टूबर की सुबह 2:30 बजे तक उनके घर पर मिलने की संभावना है। सौरभ और शिखा दोनों के पास कई मोबाइल नंबर हैं। उनके मोबाइल पर हाल के दिनों की चैटिंग भी मिलेगी। डॉक्टर ने कहा कि वे सरकारी सेवा से निवृत्त सीनियर सिटीजन हैं, इसलिए उनकी जान की रक्षा की जाए। जाने कौन है डॉ विशाल और परिवार में कौन कौन है डॉ. विशाल सक्सेना बरेली के बदायूं रोड स्थित सुभाषनगर थाना क्षेत्र की BDA कॉलोनी में रहते हैं। उनका दो मंजिला मकान रोड पर ही है और नीचे क्लिनिक है, जहां वे आंखों के मरीजों को देखते हैं। उनकी एक बेटी और एक बेटा है। बेटी की शादी हो चुकी है और वह अपने पति के साथ बरेली में डॉक्टर हैं। उनका हॉस्पिटल प्रेमनगर में है। बेटा दिल्ली में इंजीनियर है। घटना की टाइमलाइन अब जानिए 10 अहम बातें 1. डॉ. विशाल सक्सेना BDA कॉलोनी के रहने वाले हैं, परिवार शहर में प्रतिष्ठित माना जाता है।
2. डॉक्टर की पत्नी शिखा सक्सेना भी शिक्षित हैं और उनका प्रेमी सौरभ सक्सेना चार साल से परिवार के संपर्क में था।
3. बेटी और दामाद दोनों डॉक्टर हैं, जबकि बेटा दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
4. परिवार करोड़ों की कोठी में रहता है, जिसमें कई CCTV कैमरे लगे हैं।
5. घटना वाली रात पत्नी ने दूध में नशीली दवा मिलाकर पति को बेहोश किया।
6. बेहोशी के दौरान सौरभ और शिखा ने मिलकर डॉक्टर के हाथ-पैर बांध दिए, मुंह पर टेप लगाई और हथौड़े से वार किया।
7. साजिश को छिपाने के लिए दोनों ने घर के CCTV कैमरे बंद कर दिए।
8. डॉक्टर किसी तरह रस्सी छुड़ाकर घर से भागे और पड़ोसियों से मदद मांगी।
9. घटना के बाद शिखा सक्सेना डॉक्टर बेटी के घर शरण लेने गईं, मगर बेटी ने सच्चाई जानकर मां को घर से निकाल दिया।
10. डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने घर से रस्सी, टेप और चाकू बरामद किए। एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देशन में जांच जारी है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *