शिवसेना यूबीटी नेता बोले- साटम को पागलखाने भेजो:हम खर्च उठाएंगे; BJP विधायक ने ममदानी का नाम लिए बिना कहा था- खान मुंबई का मेयर न बने

शिवसेना यूबीटी नेता बोले- साटम को पागलखाने भेजो:हम खर्च उठाएंगे; BJP विधायक ने ममदानी का नाम लिए बिना कहा था- खान मुंबई का मेयर न बने

शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने भाजपा विधायक अमित साटम के खान वाले कमेंट की आलोचना की। दुबे ने कहा कि साटम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्हें आगरा के पागलखाने में भर्ती कराया जाए, उनकी पार्टी पूरा खर्च उठाएगी। दरअसल अमेरिका के न्यूयॉर्क में जोहरान ममदानी के मेयर चुनने के बाद साटम ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘जिस तरह से कुछ अंतरराष्ट्रीय शहरों का राजनीतिक रंग बदल रहा है, कुछ मेयरों के सरनेम और महाविकास अघाड़ी के ‘वोट जिहाद’ को देखते हुए मुंबई को सतर्क रहना जरूरी है। अगर कोई मुंबई पर ‘खान’ थोपने की कोशिश करेगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! जागो, मुंबईकरों!’ भारतीय मूल के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने बुधवार को न्यूयॉर्क मेयर के चुनाव में जीत हासिल की। वे न्यूयॉर्क टाउन के इतिहास में पहले मुस्लिम और भारतीय मूल के मेयर हैं। ममदानी फिल्म डायरेक्टर मीरा नायर के बेटे हैं। जिन्होंने मानसून वेडिंग और सलाम बॉम्बे जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं। अमित साटम का X पर पोस्ट… आनंद दुबे बोले- पीएम मोदी को गलत साबित मत करो
आनंद दुबे ने आगे कहा कि भाजपा हर समय ‘हिंदू-मुस्लिम’ करती रहती है। वे एक बात समझ लें केवल एक मराठी हिंदू ही मुंबई का मेयर बनेगा। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि नगर निगम चुनावों में भगवा झंडा लहराएगा और एक मराठी हिंदू ही यहां मेयर बनेगा। आनंद दुबे ने कहा, मैं अमीत साटम से कहना चाहता हूं कि कम से कम प्रधानमंत्री को गलत साबित मत करो। जिन्होंने इस साल मार्च में ईद-उल-फितर से पहले उत्तर प्रदेश में 10 लाख मुसलमानों के बीच ‘सौगत-ए-मोदी’ किट बांटी थी। कौन हैं ममदानी, जिनको लेकर शुरू हुआ विवाद भारतीय मूल के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीत लिया है। उन्हें 50.4% वोट मिले। वे मानसून वेडिंग और सलाम बॉम्बे जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाली मीरा नायर के बेटे हैं। ममदानी पिछले 100 सालों में न्यूयॉर्क के सबसे युवा, पहले भारतवंशी और पहले मुस्लिम मेयर होंगे। अपनी विक्ट्री स्पीच में उन्होंने जवाहरलाल नेहरू के 15 अगस्त, 1947 की आधी रात को दिए गए ‘ट्रिस्ट विद डेस्टिनी’ का जिक्र किया। भाषण के बाद वे अपनी पत्नी के साथ ‘धूम मचा ले’ गाने पर झूमते नजर आए। मां मीरा नायर ने मंच पर आकर उन्हें गले लगा लिया। पिता महमूद ममदानी भी मौजूद रहे। ————————– ये खबर भी पढ़ें… न्यूयॉर्क मेयर चुने गए ममदानी ने खाई रजनीगंधा इलायची: सोशल मीडिया पर लोग बोले- अब लगे असली इंडियन न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें वे सड़क किनारे दिए एक इंटरव्यू के दौरान जेब से रजनीगंधा सिल्वर पर्ल्स निकालकर खाने लगते हैं। उनका यह देसी अंदाज भारतीय यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *