सिटी रिपोर्ट | समस्तीपुर विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में छह नवंबर के लिए विशेष यातायात व्यवस्था संबंधी दिशा-निर्देश जारी किया गया है। निर्वाचन कार्यों के सुचारू संचालन, वाहनों के सुगम आवागमन तथा शहर में यातायात नियंत्रण के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था लागू की गई है। ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज ने बताया कि विद्यानसभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर समस्तीपुर जिलांतर्गत जितरवारपुर स्थित समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर को ईवीएम, वीवीपैट संग्रहण केन्द्र बनाया गया है। जहां पर छह नवंबर को जिला के सभी मतदान केंद्रों से मतदान समाप्ति उपरांत चुनाव डियुटी में प्रतिनियुक्त सीएपीएफ बल व जिला बल के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के द्वारा ईवीएम व वीवीपैट को सुरक्षित संग्रहण केन्द्र (बजगृह) समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर पहुंचना है। इसके लिए यातायात के सुगम संचालन व निर्बाध प्रवाह तथा यातायात संधारण के दृष्टिकोण से छह नवंबर को पुलिस बल प्रतिनियुक्ति, बैरिकेडिंग व ड्रॉपगेट तथा रूट डायवर्ट की आवश्यकता को देखते हुए शहर की व समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य मार्ग में अवस्थित समस्तीपुर कॉलेज जितवारपुर के पास ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बड़े वाहनों का परिचालन मतदान के दिन शहरी क्षेत्र में छह नवंबर की सुबह पांच बजे से लेकर सात नवंबर की सुबह पांच बजे तक प्रतिबंधित रहेगा, इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रास्ते परिचालन किया जा सकता है। जितवारपुर चांदनी चौक से समस्तीपुर कॉलेज की तरफ़ सभी तरह की गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा। वैकल्पिक मार्ग से परिचालन किया जा सकता है। मगरदही घाट से बाजार की तरफ सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। यह मार्ग समस्तीपुर कॉलेज-कन्हैया चौक-बड़ी दुर्गा स्थान-गणेश चौक-मगरदही घाट होते हुए मतदान की गाड़ियों के निकासी के लिए चिह्नित है। इन रास्तों पर नो एंट्री {स्टेशन से चीनी मिल चौक वाले रास्ते में नो एंट्री {धरमपुर चकनुर-गंडक पुल जाने वाले रास्ते में भी नो एंट्री रहेगी। इन मार्गों पर वन वे {मगरदही घाट-मोक्ष धाम (बांध)-धमक चौक-हाउसिंग बोर्ड (केवल वाहनों के प्रवेश के लिए) {समस्तीपुर कॉलेज के सामने से कन्हैया चौक-हनुमान चौक (बाजार)-पुरानी दुर्गा स्थान-गणेश चौक-मगरदही घाट चीनी मिल-पटेल गोलम्बर केवल वाहनों के निकास के लिए। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 59 पुलिस पदाधिकारी व 268 जवानों की तैनाती ट्रैफिक व्यवस्था संधारण के लिए मुसरीघरारी चौक, चांदनी चौक, कन्हैया चौक, बहादुरपुर पुरानी दुर्गा स्थान मंदिर, गणेश चौक, स्वर्ग होटल के सामने, मगरदही घाट, मगरदही पुल, मथुरापुर गोलम्बर, मुक्तापुर गुमटी, चीनी मिल चौक, एसडीओ गेट, बस स्टैंड आरओबी के नीचे, भोला टॉकिज, पटेल गोलंबर, क्रांति होटल, बीआरबी कॉलेज,मुसरीघरारी चौक, खाटू श्याम मंदिर बांध रोड, मोक्षधाम मंदिर के पास, गैलेक्सी हॉस्पीटल, समस्तीपुर कॉलेज के सामने, धम्मक चौक, हकीमाबाद शोले मुखिया के घर के सामने चौराहे पर, बांध पर पासवान मुहल्ला के सामने एवं वेयर हाउस मोड़ के पास कुल 26 स्थानों पर 52 पुलिस पदाधिकारियों व 240 पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा शहर के 11 चिन्हित स्थानों पर ड्राप गेट व बैरिकेडिंग की गई है। छह चिन्हित स्थानों पर रूट डायवर्ट व्यवस्था के संधारण के लिए सात पुलिस पदाधिकारी व 28 जवानों की तैनाती की गई है। सिटी रिपोर्ट | समस्तीपुर विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में छह नवंबर के लिए विशेष यातायात व्यवस्था संबंधी दिशा-निर्देश जारी किया गया है। निर्वाचन कार्यों के सुचारू संचालन, वाहनों के सुगम आवागमन तथा शहर में यातायात नियंत्रण के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था लागू की गई है। ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज ने बताया कि विद्यानसभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर समस्तीपुर जिलांतर्गत जितरवारपुर स्थित समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर को ईवीएम, वीवीपैट संग्रहण केन्द्र बनाया गया है। जहां पर छह नवंबर को जिला के सभी मतदान केंद्रों से मतदान समाप्ति उपरांत चुनाव डियुटी में प्रतिनियुक्त सीएपीएफ बल व जिला बल के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के द्वारा ईवीएम व वीवीपैट को सुरक्षित संग्रहण केन्द्र (बजगृह) समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर पहुंचना है। इसके लिए यातायात के सुगम संचालन व निर्बाध प्रवाह तथा यातायात संधारण के दृष्टिकोण से छह नवंबर को पुलिस बल प्रतिनियुक्ति, बैरिकेडिंग व ड्रॉपगेट तथा रूट डायवर्ट की आवश्यकता को देखते हुए शहर की व समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य मार्ग में अवस्थित समस्तीपुर कॉलेज जितवारपुर के पास ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बड़े वाहनों का परिचालन मतदान के दिन शहरी क्षेत्र में छह नवंबर की सुबह पांच बजे से लेकर सात नवंबर की सुबह पांच बजे तक प्रतिबंधित रहेगा, इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रास्ते परिचालन किया जा सकता है। जितवारपुर चांदनी चौक से समस्तीपुर कॉलेज की तरफ़ सभी तरह की गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा। वैकल्पिक मार्ग से परिचालन किया जा सकता है। मगरदही घाट से बाजार की तरफ सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। यह मार्ग समस्तीपुर कॉलेज-कन्हैया चौक-बड़ी दुर्गा स्थान-गणेश चौक-मगरदही घाट होते हुए मतदान की गाड़ियों के निकासी के लिए चिह्नित है। इन रास्तों पर नो एंट्री {स्टेशन से चीनी मिल चौक वाले रास्ते में नो एंट्री {धरमपुर चकनुर-गंडक पुल जाने वाले रास्ते में भी नो एंट्री रहेगी। इन मार्गों पर वन वे {मगरदही घाट-मोक्ष धाम (बांध)-धमक चौक-हाउसिंग बोर्ड (केवल वाहनों के प्रवेश के लिए) {समस्तीपुर कॉलेज के सामने से कन्हैया चौक-हनुमान चौक (बाजार)-पुरानी दुर्गा स्थान-गणेश चौक-मगरदही घाट चीनी मिल-पटेल गोलम्बर केवल वाहनों के निकास के लिए। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 59 पुलिस पदाधिकारी व 268 जवानों की तैनाती ट्रैफिक व्यवस्था संधारण के लिए मुसरीघरारी चौक, चांदनी चौक, कन्हैया चौक, बहादुरपुर पुरानी दुर्गा स्थान मंदिर, गणेश चौक, स्वर्ग होटल के सामने, मगरदही घाट, मगरदही पुल, मथुरापुर गोलम्बर, मुक्तापुर गुमटी, चीनी मिल चौक, एसडीओ गेट, बस स्टैंड आरओबी के नीचे, भोला टॉकिज, पटेल गोलंबर, क्रांति होटल, बीआरबी कॉलेज,मुसरीघरारी चौक, खाटू श्याम मंदिर बांध रोड, मोक्षधाम मंदिर के पास, गैलेक्सी हॉस्पीटल, समस्तीपुर कॉलेज के सामने, धम्मक चौक, हकीमाबाद शोले मुखिया के घर के सामने चौराहे पर, बांध पर पासवान मुहल्ला के सामने एवं वेयर हाउस मोड़ के पास कुल 26 स्थानों पर 52 पुलिस पदाधिकारियों व 240 पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा शहर के 11 चिन्हित स्थानों पर ड्राप गेट व बैरिकेडिंग की गई है। छह चिन्हित स्थानों पर रूट डायवर्ट व्यवस्था के संधारण के लिए सात पुलिस पदाधिकारी व 28 जवानों की तैनाती की गई है।


