बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पाली गांव के पास एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बड़ौत से दिल्ली की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से वह डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में दिल्ली निवासी दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव के समीप हुई। मृतकों की पहचान दिल्ली के शाहदरा निवासी विक्रांत और उसके साथ बाइक पर सवार एक अन्य युवक के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। स्थानीय निवासी विजय कुमार ने बताया कि बाइक का संतुलन बिगड़ने के बाद वह डिवाइडर से टकराई और टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।


