रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी में सलमान-संजय की एंट्री:एक्टर बनेंगे शिवाजी के भरोसेमंद जिवा, अफजल खान की भूमिका निभाएंगे संजय दत्त

रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी में सलमान-संजय की एंट्री:एक्टर बनेंगे शिवाजी के भरोसेमंद जिवा, अफजल खान की भूमिका निभाएंगे संजय दत्त

रितेश देशमुख के निर्देशन में ऐतिहासिक महाकाव्य फिल्म राजा शिवाजी बन रही है। खबर है कि इस फिल्म में सलमान खान और संजय दत्त भी नजर आएंगे। फिल्म में सलमान खान छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे भरोसेमंद सहयोगी जिवा महाला की भूमिका निभाएंगे, जबकि संजय दत्त अफजल खान के किरदार में दिखाई देंगे। नवभारत टाइम्स के मुताबिक, 7 नवंबर, शुक्रवार से सलमान खान फिल्म राजा शिवाजी की शूटिंग शुरू करेंगे। यह सीक्वेंस फिल्म के सबसे शानदार विजुअल अनुभवों में से एक होने वाला है। इतना ही नहीं, कहानी के लिहाज से भी फिल्म में एक्टर की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है। फिल्‍म में रितेश देशमुख छत्रपति श‍िवाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। बता दें, सलमान खान इससे पहले भी मराठी फिल्मों में रितेश देशमुख के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने रितेश देशमुख की डायरेक्शन में बनी पहली मराठी फिल्म ‘वेड’ में और उससे पहले उनकी मराठी ब्लॉकबस्टर लय भारी में भी कैमियो किया था। सलमान खान पर दर्ज हुआ केस सलमान खान पान मसाला विज्ञापन को लेकर मुश्किल में पड़ गए हैं। बीजेपी नेता और राजस्थान हाईकोर्ट के वकील इंदर मोहन सिंह हनी ने एक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि सलमान ने एक माउथ फ्रेशनर ब्रांड का ऐसा विज्ञापन किया है, जो युवाओं को गुमराह कर रहा है। इस मामले में 27 नवंबर को सुनवाई होगी। शिकायतकर्ता इंदर मोहन सिंह हनी ने एएनआई से बातचीत में कहा, सलमान खान बहुत से लोगों के रोल मॉडल हैं। हमने उनके खिलाफ कोटा उपभोक्ता कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। अन्य देशों में सेलेब्रिटी या फिल्म स्टार्स कोल्ड ड्रिंक तक का प्रचार नहीं करते, लेकिन यहां तंबाकू और पान मसाला जैसे उत्पादों का प्रचार किया जाता है। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *