डीडीओ गजेंद्र तिवारी ने खेतों का किया निरीक्षण:सुल्तानपुर में बोले- ‘किसान का बेटा हूं, उनका दर्द समझता हूं’

डीडीओ गजेंद्र तिवारी ने खेतों का किया निरीक्षण:सुल्तानपुर में बोले- ‘किसान का बेटा हूं, उनका दर्द समझता हूं’

सुल्तानपुर में जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) गजेंद्र तिवारी ने बुधवार को धान की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण डीएम कुमार हर्ष के निर्देश पर तहसील सदर के ग्राम इटकौली में हुआ। इस दौरान डीडीओ स्वयं खेत में उतरे और फसल का जायजा लेकर किसानों से संवाद किया। निरीक्षण के दौरान डीडीओ गजेंद्र तिवारी ने कहा कि वह स्वयं किसान के बेटे हैं। उन्होंने किसानों की मेहनत, समस्याओं और उनके दर्द को गहराई से समझने की बात कही। उन्होंने बताया कि शासन किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य पर लगातार काम कर रहा है। फसल सुरक्षा और पारदर्शी आकलन के लिए प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है। डीडीओ ने खेत में फसल की स्थिति, उपज की गुणवत्ता, पैदावार की मात्रा और कटाई के वैज्ञानिक तरीकों का बारीकी से अध्ययन किया। उन्होंने कृषकों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं और अनुभवों को भी जाना। उन्होंने राजस्व, कृषि विभाग और लेखपालों को निर्देश दिए कि क्रॉप कटिंग के सभी आंकड़े सटीकता और पारदर्शिता के साथ दर्ज किए जाएं। इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और कृषि उत्पादन के सरकारी आंकड़ों में किसी प्रकार की त्रुटि से बचना है। निरीक्षण के समय क्षेत्रीय लेखपाल सुनील सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इरशाद हुसैन और कृषि विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने धान की पैदावार, खाद वितरण और समर्थन मूल्य से संबंधित मुद्दे उठाए। डीडीओ ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। गांव के किसानों ने बताया कि समय पर बारिश न होने और खाद की कमी के बावजूद इस वर्ष धान की उपज अपेक्षाकृत बेहतर रही है। डीडीओ ने आश्वासन दिया कि सरकार किसानों की हर मेहनत का सम्मान करेगी और कृषि से जुड़ी योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *