ट्रेन में चढ़ रही थी महिला पुलिस अधिकारी:अचानक फिसल गया पैर, RPF जवान ने बचाया; जबलपुर से कटनी जा रही थी

ट्रेन में चढ़ रही थी महिला पुलिस अधिकारी:अचानक फिसल गया पैर, RPF जवान ने बचाया; जबलपुर से कटनी जा रही थी

जबलपुर रेलवे स्टेशन में जल्दबाजी के प्रयास में मंगलवार को एक बार फिर बड़ा हादसा होने से बच गया। मध्यप्रदेश पुलिस में पदस्थ एक महिला एएसआई चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी, कि अचानक ही उनका पैर फिसल गया, जिससे वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आ गई। मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान ने बिना देरी किए, महिला पुलिसकर्मी को पकड़कर तुरंत ट्रेन से दूर किया। एएसआई को मामूली खरोंच आई है। कुछ देर प्लेटफार्म में रूकने के बाद महिला कटनी के लिए रवाना हो गई। जानकारी के मुताबिक 4 नवंबर 2025 को जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 4 पर करीब 12.50 बजे गाड़ी 11265 अंबिकापुर एक्सप्रेस रवाना हो रही थी, उसी समय जनरल कोच में चलती गाड़ी में महिला ने चढ़ने का प्रयास किया। इसी कोशिश के दौरान महिला यात्री का पैर फिसल गया, और वह प्लेटफार्म और रेलगाड़ी के बीच में जा रही थी, कि इसी दौरान प्लेटफार्म ड्यूटी स्टाफ आरक्षक राजेश सिंह चौहान द्वारा साहस का परिचय देकर अपनी जान की परवाह किए बिना तुरंत महिला यात्री को पकड़कर कोच और प्लेटफार्म के बीच से बाहर प्लेटफार्म पर खींच कर निकाला गया। इस दौरान यात्री को प्लेटफार्म पर घसीटे जाने के कारण मामूली खरोच आई हैं। महिला यात्री ने बताया कि वह पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कटनी में तैनात है। महिला ने अपना नाम अंजू लकड़ा(39) निवासी क्वार्टर नंबर 17/4 स्टेशन रोड जीआरपी कॉलोनी पुलिस लाइन जबलपुर मध्य प्रदेश का बताया। महिला जबलपुर से कटनी की यात्रा कर रही थी। महिला यात्री ने बताया कि गाड़ी के प्लेटफार्म से स्टार्ट होने पर चढ़ते समय पायदान से पैर फिसल गया, महिला यात्री ने आरपीएफ स्टाफ द्वारा उसकी जान बचाई।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *