गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए AIIMS इलाके के बहरामपुर गांव में करीब 4.50 एकड़ भूमि पर बनाई गई दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। यह अभियान उपाध्यक्ष के आदेश पर संचालित किया गया। कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी वाद अधिकारी प्रकाश उत्तम ने किया। उनके साथ अधिशासी अभियंता प्रवीन गुप्ता, सहायक अभियंता धर्मेंद्र, राज बहादुर सिंह, अवर अभियंता धर्मेंद्र गौड़, प्रमोद कुमार समेत प्रवर्तन दल के सभी सदस्य मौजूद रहे। टीम ने सघन समन्वय के साथ कार्रवाई पूरी की। पुलिस बल-मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चला बुलडोजर जिला प्रशासन की ओर से नामित मजिस्ट्रेट की देखरेख में कार्रवाई की गई। मौके पर क्षेत्रीय पुलिस बल और पीएसी की तैनाती रही ताकि किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। सुरक्षा व्यवस्था के बीच GDA की टीम ने सौरभ यादव द्वारा कराई गई दोनों अवैध प्लाटिंग को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। लोग दूर खड़े होकर देखते रहे कार्रवाई कार्रवाई के दौरान आसपास के लोग दूर खड़े होकर बुलडोजर चलते हुए देखते रहे। जिन लोगों ने वहां जमीन खरीदी थी, वे स्थिति समझने के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन प्राधिकरण की टीम ने किसी को भी पास नहीं जाने दिया। पूरे अभियान के दौरान माहौल शांतिपूर्ण बना रहा। GDA के उपाध्यक्ष ने कहा कि अवैध प्लाटिंग और बिना स्वीकृति के विकसित कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत की गई है। ऐसे सभी मामलों पर अब जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। आगे भी जारी रहेगा अभियान GDA की ओर से बताया गया कि गोरखपुर में चल रही सभी अवैध प्लाटिंग की पहचान की जा रही है। जिन क्षेत्रों में बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग की गई है, वहां भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।


