दरभंगा में चुनाव प्रचार के शोर के खत्म होने के तुरंत बाद गौरा बौराम से वीआईपी प्रत्याशी संतोष सहनी ने राजद प्रत्याशी मोहम्मद अफजल अली खां को अपना समर्थन दे दिया। इस संबंध में वीआईपी प्रत्याशी संतोष सहनी के भाई और विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी के चीफ मुकेश सहनी ने मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। मुकेश सहनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से दो घंटे पहले राजद के नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने संतोष सहनी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर जनता से वोट अपील की थी। मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने भाई संतोष सहनी के चुनावी मैदान से हटने की घोषणा की और राजद प्रत्याशी अफजल अली खान को पूरा समर्थन देने की बात कही। मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा उद्देश्य NDA को सत्ता से हटाना और गठबंधन को मज़बूत करना है। अफजल अली खान के पक्ष में समर्थन देकर हम सेक्युलर वोटों के बिखराव को रोकना चाहते हैं। एक दिन पहले ही अफजल अली खां के राजद से निकाले जाने की आई थी खबर दरअसल, एक दिन पहले ही राजद प्रत्याशी अफजल अली खान को राजद से 6 साल के लिए निकाले जाने की खबर आई थी। इसके बाद राजद प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर आकर लिखा कि उन्हें निकाले जाने की जो चिट्ठी मीडिया में आई है, वो झूठी है। उधर, कहा जा रहा है कि अफजल अली खां के राजद से निकाले जाने के बाद गौरा बौराम सीट महागठबंधन के लिए मुश्किल में पड़ती दिख रही थी। इसी परिस्थिति को देखते हुए मुकेश सहनी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की कि अब उनके भाई संतोष सहनी चुनाव नहीं लड़ेंगे और वीआईपी पार्टी अफजल अली खान का समर्थन करेगी। तेजस्वी ने कार से ही संतोष सहनी के लिए की थी वोट अपील तेजस्वी यादव ने आज ही कार से सोशल मीडिया के जरिए संतोष सहनी के लिए वोट अपील की थी। उन्होंने कहा, ‘सभी गौरा बौराम की महान जनता को तेजस्वी का प्रणाम है। आप सब लोगों से हम अपील करना चाहते हैं कि एक-एक वोट नाव पर बटन दबाकर के हमारे भाई संतोष सहनी को भारी बहुमत से जिताने का काम करें। किसी के अफवाह में आने की जरूरत नहीं है। इस बार का चुनाव बिहार बनाने का चुनाव है, संविधान बचाने का चुनाव है, लोकतंत्र बचाने का चुनाव है और ये 20 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकने का चुनाव है। दरभंगा में चुनाव प्रचार के शोर के खत्म होने के तुरंत बाद गौरा बौराम से वीआईपी प्रत्याशी संतोष सहनी ने राजद प्रत्याशी मोहम्मद अफजल अली खां को अपना समर्थन दे दिया। इस संबंध में वीआईपी प्रत्याशी संतोष सहनी के भाई और विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी के चीफ मुकेश सहनी ने मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। मुकेश सहनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से दो घंटे पहले राजद के नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने संतोष सहनी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर जनता से वोट अपील की थी। मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने भाई संतोष सहनी के चुनावी मैदान से हटने की घोषणा की और राजद प्रत्याशी अफजल अली खान को पूरा समर्थन देने की बात कही। मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा उद्देश्य NDA को सत्ता से हटाना और गठबंधन को मज़बूत करना है। अफजल अली खान के पक्ष में समर्थन देकर हम सेक्युलर वोटों के बिखराव को रोकना चाहते हैं। एक दिन पहले ही अफजल अली खां के राजद से निकाले जाने की आई थी खबर दरअसल, एक दिन पहले ही राजद प्रत्याशी अफजल अली खान को राजद से 6 साल के लिए निकाले जाने की खबर आई थी। इसके बाद राजद प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर आकर लिखा कि उन्हें निकाले जाने की जो चिट्ठी मीडिया में आई है, वो झूठी है। उधर, कहा जा रहा है कि अफजल अली खां के राजद से निकाले जाने के बाद गौरा बौराम सीट महागठबंधन के लिए मुश्किल में पड़ती दिख रही थी। इसी परिस्थिति को देखते हुए मुकेश सहनी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की कि अब उनके भाई संतोष सहनी चुनाव नहीं लड़ेंगे और वीआईपी पार्टी अफजल अली खान का समर्थन करेगी। तेजस्वी ने कार से ही संतोष सहनी के लिए की थी वोट अपील तेजस्वी यादव ने आज ही कार से सोशल मीडिया के जरिए संतोष सहनी के लिए वोट अपील की थी। उन्होंने कहा, ‘सभी गौरा बौराम की महान जनता को तेजस्वी का प्रणाम है। आप सब लोगों से हम अपील करना चाहते हैं कि एक-एक वोट नाव पर बटन दबाकर के हमारे भाई संतोष सहनी को भारी बहुमत से जिताने का काम करें। किसी के अफवाह में आने की जरूरत नहीं है। इस बार का चुनाव बिहार बनाने का चुनाव है, संविधान बचाने का चुनाव है, लोकतंत्र बचाने का चुनाव है और ये 20 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकने का चुनाव है।


