Harnaut Assembly Seat: नीतीश के गढ़ को भेदने उतरी जन सुराज और कांग्रेस, इन नेताओं के बीच मुकाबला

Harnaut Assembly Seat: नीतीश के गढ़ को भेदने उतरी जन सुराज और कांग्रेस, इन नेताओं के बीच मुकाबला
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का रंग चढ़ चुका है। वहीं इस बार के चुनाव में कुछ उम्मीदवार पहली बार किस्मत आजमा रहे हैं। तो वहीं कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो दशकों से चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। बिहार की हरनौत विधानसभा सीट पर भी इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हरनौत नालंदा जिले और लोकसभा क्षेत्र में आने वाला एक विधानसभा क्षेत्र है। इस सीट पर पहले चरण यानी की 06 नवंबर को मतदान होने हैं। वहीं चुनाव के नतीजे 14 नवंबर 2025 को आएंगे।

जेडीयू का दबदबा

बिहार की हरनौत सीट पर नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड का दबदबा रहा है और यह नीतीश कुमार की सीट है। साल 1977 और 1980 के चुनाव को छोड़ दें, तो पिछले 8 विधानसभा चुनावों में इस सीट पर नीतीश कुमार की पार्टी ने जीत दर्ज की है। वहीं साल 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जेडीयू के हरि नारायण सिंह ने बंपर जीत हासिल की थी। उन्होंने इस दौरान LJP की ममता देवी को शिकस्त दी थी। वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी। इसलिए इस सीट को नीतीश कुमार का गढ़ माना जाता है। निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा आज तक किसी दूसरे दल ने इस सीट से जीत नहीं हासिल की है।

इसे भी पढ़ें: Dhoraiya Assembly Seat: त्रिकोणीय जंग से बदला धोरैया सीट का समीकरण, अस्थिर रहा है राजनीतिक इतिहास

किसके बीच टक्कर

हरनौत विधानसभा सीट से नीतीश की जेडीयू ने अपने पुराने और सिटिंग विधायक हरि नारायण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने यहां से पासवान समाज से आने वाले कमलेश पासवान पर भरोसा जताया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से अरुण कुमार बिंद को टिकट दिया है।
इस विधानसभा सीट से हरि नारायण का चुनाव लड़ना इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि यह क्षेत्र सीएम नीतीश का गढ़ है। वहीं हरि नारायण सिंह की उम्मीदवार को भी जेडीयू की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है। जोकि संगठनात्मक मजबूती और अनुभव को प्राथमिकता देने की तरफ इशारा करता है। वहीं हरि नारायण सिंह इस बार 13वीं बार चुनावी रणभूमि में उतर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *