हापुड़ में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी के सम्मान में एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। कीर्तन यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल रहे। पूरे मार्ग में “वाहे गुरु” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। नगर कीर्तन हापुड़ के रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर सिंह से प्रारंभ हुआ। यह पक्का बाग, पन्नापुरी और गढ़ चुंगी से होते हुए तहसील गुरुद्वारे पहुंचा। इसके बाद फ्रीगंज रोड से वापस गुरुद्वारा रेलवे रोड पर आकर समाप्त हुआ। कीर्तन दल के साथ पांच प्यारों ने अग्रिम पंक्ति में शोभायात्रा का नेतृत्व किया। श्रद्धालुओं ने पूरे मार्ग पर सफाई व्यवस्था बनाए रखी और श्रद्धा से गुरु की बाणी का पाठ किया। यात्रा के दौरान कई श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन और पांच प्यारों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। जगह-जगह लोगों ने उत्साहपूर्वक पांच प्यारों का अभिनंदन किया। नगर कीर्तन में शामिल बच्चों ने पंजाबी वेशभूषा में सजधजकर झांकियां प्रस्तुत कीं, जो आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान शहर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। वहीं पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी किए गए। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


