बांसवाड़ा में तुलसी विवाह में 101 यजमानों ने किया यज्ञ:नगर भ्रमण कर महाप्रसादी के साथ हुआ समापन, ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया

बांसवाड़ा में तुलसी विवाह में 101 यजमानों ने किया यज्ञ:नगर भ्रमण कर महाप्रसादी के साथ हुआ समापन, ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया

बांसवाड़ा जिले के भचड़िया गांव में सकल वैष्णव समाज द्वारा आयोजित सामूहिक एकादशी उद्यापन और तुलसी विवाह समारोह में पूरे गांव ने श्रद्धा और उत्साह से भाग लिया, जिसमें 101 यजमानों द्वारा यज्ञ-हवन कुंड किए गए। तीन दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत हेमाद्रि स्नान विधि से हुई। 101 यजमानों ने किया यज्ञ दूसरे दिन मुख्य कार्यक्रम के रूप में एकादशी उद्यापन संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 101 यजमानों द्वारा यज्ञ-हवन कुंड किए गए। गोधूलि बेला में भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह विधि-विधान से सम्पन्न हुआ, जिसके मुख्य यजमान जालम पटेल और मुकेश पटेल परिवार रहे। नगर भ्रमण और महाप्रसादी के साथ हुआ समापन तीसरे दिन भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का नगर भ्रमण कराया गया, जिसके साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे पूजन की विधि आचार्य पंडित नटवर जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराई। गांववासियों ने मिलकर की थी महीनों तैयारी इस आयोजन की तैयारी गांव के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने मिलकर दो महीने पहले से शुरू कर दी थी। तीनों दिन महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भचड़िया गांव में पहली बार इतने वृहद स्तर पर तुलसी विवाह का आयोजन हुआ, जिसे समाज ने सामूहिक एकता और भक्ति का प्रतीक बताया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *