अलीगढ़ में 70 साल से अधिक आयु वाले हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस ने राहत दी है। जिले के सभी थानों की समीक्षा की गई और जिन हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ सालों से कोई अपराधिक गतिविधि दर्ज नहीं की गई है। उनकी हिस्ट्रीशीट को बंद कर दिया गया है। एसएसपी नीरज जादौन ने विभागीय नियमों के अनुसार अधिक उम्र वाले हिस्ट्रीशीटरों को राहत प्रदान की है। इसके साथ ही इनसे अपील की गई है कि यह भविष्य में किसी तरह का अपराध न करें। इन सभी को पुलिस लाइन में बुलाया गया था और यहां 130 हिस्ट्रीशीटरों को राहत प्रदान की गई है। हर महीने थाने में नहीं लगानी होगी हाजिरी शातिर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस उनकी हिस्ट्रीशीट खोलती है। जिसके बाद लगातार पुलिस हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखते हैं और हिस्ट्रीशीट के आरोपी को हर माह अपने क्षेत्रिय थाने या कोतवाली में हाजिरी लगाने के लिए जाना पड़ता है। एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि समीक्षा में पाया गया कि जिले में बड़ी संख्या में ऐसे हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनकी उम्र 70 साल और इससे अधिक है। लेकिन सालों से इन्होंने कोई अपराधिक गतिविधि नहीं की है और न ही ऐसे किसी मामले में रहे हैं। फिर भी इन्हें हर माह थाने में हाजिरी लगाने जाना पड़ता है। स्वच्छ व्यवहार रखने वालों को राहत दे दी गई है। पुलिस मित्र बनकर रहेंगे, विभाग की करेंगे मदद एसएसपी ने सभी उम्रदराज हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी है और उनसे अपील की है कि वह दुबारा किसी अपराधिक गतिविधि में शामिल न हो। अगर उनके क्षेत्र में इस तरह की कोई गतिविधि होती है तो वह तत्काल पुलिस को सूचना दें और अपराध को रोकने में पुलिस की मदद करें। उन्होंने बताया कि 130 हिस्ट्रीशीटरों अपराधियों की हिस्ट्रीशीट को तत्काल बंद कर दिया गया है। अब इन्हें मासिक हाजिरी के लिए थाने नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में और भी लोग जिनकी छवि में सुधार आया है, उन्हें राहत प्रदान की जाएगी। जिससे अपराधियों में सुधार आए और जिले में कानून व्यवस्था बेहतर की जा सके।


