इंदौर में मंत्री विजयवर्गीय बोले-मदरसे अवैध गतिविधियों के केंद्र:सरकार इन्हें गंभीरता से ले, देशभर के मदरसों के लिए पॉलिसी की जरूरत

इंदौर में मंत्री विजयवर्गीय बोले-मदरसे अवैध गतिविधियों के केंद्र:सरकार इन्हें गंभीरता से ले, देशभर के मदरसों के लिए पॉलिसी की जरूरत

खंडवा जिले के पैठियां गांव के मदरसे में 20 लाख रुपए के नकली नोट पकड़े जाने के बाद सोमवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है। उन्होंने इंदौर में मीडिया से चर्चा में कहा कि मदरसा वाले जितने भी केंद्र हैं, ये अवैध गतिविधियों के केंद्र बनते जा रहे हैं। विजयवर्गीय ने आगे कहा पहले ऐसा नहीं था। पर अब बाहर के लोग आकर मदरसा में काम कर रहे हैं। न सिर्फ काम कर रहे हैं बल्कि अवैध गतिविधियां भी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि मदरसा में पढ़ाने वाले जो लोग हैं, उन सब की जानकारी सरकार को हासिल करना चाहिए। वहां गतिविधियां क्या-क्या चल रही है, इस पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है। मैं मुख्यमंत्री जी से निवेदन करुंगा कि इसे गंभीरता से लेकर बाकी प्रदेशों में भी जो मदरसे चल रहे हैं, उन्हें लेकर एक पॉलिसी बनाने की जरूरत है। ऐसे सामने आया नकली नोट का अड्‌डा मालेगांव पुलिस ने खंडवा के जुबेर और उसके साथी नजीम अकम अयूब अंसारी को 10 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद जावर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने मीडिया रिपोर्ट्स में देखा कि दो में से एक आरोपी तो पैठियां गांव की मस्जिद का इमाम जुबेर है। उसने जावर पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस पैठियां गांव पहुंची और वहां लोगों से पूछताछ की। मालेगांव पुलिस की सूचना के बाद खंडवा पुलिस ने मदरसे पर छापा मारा और मस्जिद के इमाम जुबेर के कमरे से एक बैग में नकली नोटों को बरामद किया। इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से करीब 20 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए। बैग में 500-500 रुपए के नोट के बंडल थे। पुलिस ने नोटों की गिनती की तो 19 लाख 78 हजार रुपए के नकली नोट निकले। ये खबर भी पढ़ें… मदरसे में 20 लाख के नकली नोट, इमाम गिरफ्तार एमपी के खंडवा जिले के पैठियां गांव के मदरसे में इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से करीब 20 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। बैग में 500-500 रुपए के नोट के बंडल थे। पुलिस ने नोटों की गिनती की तो 19 लाख 78 हजार रुपए के नकली नोट निकले। पूरी खबर पढ़ें…

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *