कानपुर के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक खड़े ट्रक से बाइक टकराने के कारण एक युवक की मौत हो गई। यह घटना झांसी-कानपुर हाइवे पर पिपरी गांव के पास हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान जालौन के कालपी स्थित राजीपुरा निवासी 22 वर्षीय अमन पुत्र बन्ने खां के रूप में हुई है। अमन सोमवार को अपनी पत्नी शाहिना को अकबरपुर स्थित मायके छोड़कर वापस लौट रहे थे। तभी उनकी बाइक पिपरी गांव के पास हाइवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर अमरौधा चौकी इंचार्ज अमित पोरवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को भोगनीपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. गोविंद प्रसाद ने अमन को मृत घोषित कर दिया। अमन की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों में शोक छा गया। अमरौधा चौकी इंचार्ज ने परिजनों से आवश्यक जानकारी लेने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी शाहिना, मां करीमन सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


