आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले के काशीबुग्गा कस्बे में स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को मची भगदड़ में कम से कम नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हिंदुओं के लिए शुभ दिन एकादशी के दौरान काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मची।
बचाव अभियान जारी है और अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मंदिर परिसर से आई विचलित करने वाली तस्वीरों में हादसे के बाद श्रद्धालु ज़मीन पर बेसुध पड़े दिखाई दे रहे हैं। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में ले जाया गया।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान: स्कूल वैन-एसयूवी की भीषण टक्कर, 2 मासूम छात्राओं की दर्दनाक मौत, 5 घायल
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में मची भगदड़ ने मुझे व्यथित कर दिया है। यह बहुत दुखद है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। नायडू ने यह भी कहा कि उन्होंने अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज और भगदड़ स्थल पर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस दल और आपातकालीन कर्मी मौके पर पहुँचे। राज्य के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू घटना के तुरंत बाद मंदिर पहुँचे और स्थिति का आकलन करने के लिए मंदिर अधिकारियों से मिले। भीड़ को नियंत्रित करने और राहत कार्यों में सहायता के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Bihar CM Nitish Kumar ने भावनात्मक अंदाज में चल दिया ‘गौरव कार्ड’, बोले- अब बिहारी होना गर्व की बात
नायडू ने कहा, “श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से सदमा पहुँचा है। इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मैंने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से घटनास्थल का दौरा करने और राहत कार्यों की निगरानी करने का अनुरोध किया है।”
Governor of Andhra Pradesh S Abdul Nazeer expressed anguish and profound grief on the death of nine pilgrims in the stampede that took place in Sri Venkateswara Swamy temple at Kasibugga in Srikakulam district, due to the heavy rush of pilgrims. https://t.co/SSHk4CGOnO pic.twitter.com/QlVxNqK8Ti
— ANI (@ANI) November 1, 2025
🚨 TRAGIC NEWS 💔
9 people DIED and several others INJURED after a STAMPEDE at Venkateswara Swamy Mandir in Kasibugga, Srikakulam (Andhra Pradesh) during Ekadashi celebrations of devotees.
— PRAYERS 🙏 pic.twitter.com/6owZPIdOxd
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 1, 2025


