दरभंगा के जाले में महागठबंधन की चुनावी रैली:अखिलेश सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी और मुकेश सहनी की जनसभा; कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा के लिए वोट मांगेंगे

दरभंगा के जाले में महागठबंधन की चुनावी रैली:अखिलेश सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी और मुकेश सहनी की जनसभा; कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा के लिए वोट मांगेंगे

दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में आज महागठबंधन की ओर से बड़ी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। कुम्हरौली खेल मैदान में आयोजित जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा के लिए वोट मांगेंगे और आम जनता से महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील करेंगे। कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता अली अशरफ फातमी भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस से बागी मस्कुर उस्मानी निष्कासित जाले सीट पर इस बार कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा और भाजपा-जदयू गठबंधन के उम्मीदवार जीवेश मिश्रा के बीच सीधी टक्कर है। यहां मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है। कांग्रेस से मस्कुर उस्मानी ने टिकट नहीं मिलने के विरोध में बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर गए हैं। पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें निष्कासित कर दिया है। महागठबंधन के लिए शक्ति प्रदर्शन का मंच राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मस्कुर उस्मानी की बगावत से ऋषि मिश्रा के वोट बैंक पर असर पड़ सकता है, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक बन गया है। जाले के कुम्हरौली मैदान में होने वाली यह सभा महागठबंधन के लिए शक्ति प्रदर्शन का मंच होगा। आयोजक मंडल ने बताया कि कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में आज महागठबंधन की ओर से बड़ी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। कुम्हरौली खेल मैदान में आयोजित जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा के लिए वोट मांगेंगे और आम जनता से महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील करेंगे। कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता अली अशरफ फातमी भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस से बागी मस्कुर उस्मानी निष्कासित जाले सीट पर इस बार कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा और भाजपा-जदयू गठबंधन के उम्मीदवार जीवेश मिश्रा के बीच सीधी टक्कर है। यहां मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है। कांग्रेस से मस्कुर उस्मानी ने टिकट नहीं मिलने के विरोध में बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर गए हैं। पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें निष्कासित कर दिया है। महागठबंधन के लिए शक्ति प्रदर्शन का मंच राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मस्कुर उस्मानी की बगावत से ऋषि मिश्रा के वोट बैंक पर असर पड़ सकता है, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक बन गया है। जाले के कुम्हरौली मैदान में होने वाली यह सभा महागठबंधन के लिए शक्ति प्रदर्शन का मंच होगा। आयोजक मंडल ने बताया कि कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *