सतीश शाह ने रतना पाठक को भेजा आखिरी मैसेज:लिखा- उम्र की वजह से लोग मुझे एडल्ट समझते हैं; ढाई घंटे बाद मिली मौत की खबर

सतीश शाह ने रतना पाठक को भेजा आखिरी मैसेज:लिखा- उम्र की वजह से लोग मुझे एडल्ट समझते हैं; ढाई घंटे बाद मिली मौत की खबर

पॉपुलर एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर को किडनी फेलियर से निधन हो गया है। वो बेहद जिंदादिल इंसान थे। हाल ही में टीवी के पॉपुलर शो साराभाई वर्सेस साराभाई में उनकी पत्नी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस रतना पाठक ने बताया है कि मौत से महज ढाई घंटे पहले ही उनकी सतीश शाह से बात हुई थी। वो अपनी उम्र और लुक पर बात कर रहे थे। इंडियन एक्सप्रेस के लिए लिखे गए ब्लॉग में रतना पाठक ने सतीश शाह से हुई आखिरी बातचीत पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि सतीश शाह ने 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर एक वॉट्सऐप मैसेज किया था, वो एक फोटो थी जिसमें लिखा था, ‘मेरी उम्र की वजह से लोग अक्सर मुझे बड़ा समझ लेते हैं।’ करीब डेढ़ घंटे बाद रतना पाठक ने हंसते हुए उनके मैसेज के जवाब में लिखा, ‘तुम पर तो ये बात बिल्कुल जंचती है।’ इस आखिरी मैसेज को महज ढाई घंटे ही हुए थे कि रतना पाठक के पास साराभाई वर्सेस साराभाई के निर्माता जेडी मजेठिया का मैसेज आया, जिसमें लिखा था, ‘सतीश भाई अब नहीं रहे।’ रतना पाठक ने लिखा है, ‘पहले तो लगा जैसे कोई बेहूदा मजाक कर रहा हो, लेकिन जैसे-जैसे बात समझ में आने लगी, यकीन करना और मुश्किल होता गया। सतीश शाह नहीं रहे। वो इंसान जो जिंदगी को पूरे जोश से जीने, उश पर हंसने और हर चोट को मुस्कुराकर झेलने का हौसला रखता था, चला गया।’ रतना ने ये भी बताया कि सतीश शाह के अंतिम संस्कार में उनकी पत्नी मधू ने स्तब्ध होकर उनसे पूछा था कि क्या ये वाकई में हो रहा था। रतना ने इस पर लिखा, जब उन्हें अंतिम यात्रा के लिए ले जाया गया, हम सब उनके चारों ओर खड़े थे, यह समझने की कोशिश करते हुए कि अभी जो हुआ, वह वास्तव में हुआ कैसे। बता दें कि सतीश कौशिक ने पॉपुलर टीवी साराभाई वर्सेस साराभाई में इंद्रवदन का किरदार निभाया था। रतना पाठक इस शो में उनकी पत्नी माया साराभाई के किरदार में थीं। सतीश शाह की पत्नी मधू को अल्जाइमर हैं। यही वजह थी कि वो पत्नी का ख्याल रखने के लिए लंबा जीना चाहते थे। इसी साल मई में उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी। उनकी अपनी संतान नहीं थी। यही वजह रही कि साराभाई वर्सेस साराभाई में उनके बेटे रोसेश का किरदार निभाने वाले एक्टर राजेश कुमार ने उन्हें कंधा दिया था। सतीश शाह के अंतिम संस्कार का एक वीडियो भी सामने आया था, जब शो की पूरी स्टारकास्ट उन्हें अंतिम बिदाई देते हुए साराभाई वर्सेस साराभाई का गाना गाते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *