पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 7.5 हजार अभ्यर्थी शहर में:प्रयागराज में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए परीक्षा आज, एएसआई परीक्षा कल

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 7.5 हजार अभ्यर्थी शहर में:प्रयागराज में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए परीक्षा आज, एएसआई परीक्षा कल

प्रयागराज में शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। सुबह 10 से 12 बजे तक चलने वाली इस परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे 7440 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। जिले में कुल 20, शहर में 16 परीक्षा केंद्र भर्ती-2023 के अंतर्गत इन पदों के लिए प्रदेशभर से एक लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। प्रयागराज जिले में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं — जिनमें शहर क्षेत्र के 16, यमुनानगर के 3 और गंगानगर का 1 केंद्र शामिल है। कड़ी निगरानी में परीक्षा, एसओजी अलर्ट हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर दो उपनिरीक्षक (दरोगा) और तीन कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। सॉल्वर गैंग और नकल माफिया पर अंकुश लगाने के लिए एसओजी को अलर्ट पर रखा गया है। सभी संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस और खुफिया टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। हर केंद्र की कंट्रोल रूम से सीधी मॉनिटरिंग डीसीपी प्रोटोकॉल एवं प्रयागराज में परीक्षा के नोडल अधिकारी पंकज ने बताया कि अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ और अन्य गैजेट केंद्र परिसर में पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। प्रत्येक केंद्र पर कंट्रोल रूम से सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है। परीक्षा शुरू होने से पहले पुलिस ने केंद्रों के आसपास गश्त कराई है। एएसआई परीक्षा रविवार को रविवार को पुलिस विभाग के सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक व लेखा) पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें 3360 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक नौ परीक्षा केंद्रों पर होगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *