भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर लखनऊ के ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में तीन दिवसीय’सरदार@150′ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग से हुआ, जिसमें सरदार पटेल के जीवन संघर्ष, नेतृत्व और एकता के प्रेरक प्रसंगों को विस्तार से दिखाया गया। भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने ‘सरदार पटेल का राष्ट्र निर्माण में योगदान’ विषय पर अपने विचार दमदार तरीके से प्रस्तुत किये। निर्णायक मंडल ने अरीबा, अपर्णा और अर्चिता को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए चुना। निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता में दिखी देशभक्ति की झलक दूसरे दिन निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्राओं ने सरदार पटेल की राष्ट्रीय एकता में भूमिका और स्वदेशी आंदोलन पर विचार साझा किए। निबंधों के लिए सुनैना, तनु सक्सेना और मुखी गुप्ता को सम्मानित किया गया। साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता में हिमांशी, अंशिका और मुखी को सर्वश्रेष्ठ चुना गया। निर्णायक टीम ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना की। व्याख्यान से कार्यक्रम का हुआ समापन तीसरे दिन शिक्षिकाओं व छात्राओं ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी स्मृति में माल्यार्पण किया। ‘सरदार पटेल का जीवन एवं योगदान’ विषय पर प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव व प्रो. निधि सिद्धार्थ ने व्याख्यान रखते हुए छात्राओं को उनके आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने तथा राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। कार्यक्रम में एनएसएस की दोनों इकाइयों की अधिकारी और स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।


