लखनऊ में खाटू श्याम जन्मोत्सव:दो दिवसीय कार्यक्रम 1 और 2 नवंबर को आयोजित

लखनऊ में खाटू श्याम जन्मोत्सव:दो दिवसीय कार्यक्रम 1 और 2 नवंबर को आयोजित

लखनऊ के बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में 1 और 2 नवंबर को श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह उत्सव कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी, देवउठनी एकादशी के अवसर पर मनाया जाता है। श्री श्याम परिवार के महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि खाटू श्याम जन्मोत्सव पर लाखों भक्त दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए इस वर्ष जन्मोत्सव दो दिनों तक मनाने का निर्णय लिया गया है। पहले दिन, 1 नवंबर को सुबह से ही भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। इस बार श्याम दरबार को विशेष रूप से भव्य और आकर्षक बनाया गया है। कोलकाता से आए कलाकारों ने समुद्री सीप और शंख का उपयोग करके एक अनूठा दरबार सजाया है। इस सजावट पर पिछले 17 दिनों से काम चल रहा है, जिसमें लगभग 10 क्विंटल समुद्री सीप और शंख का उपयोग किया गया है। समुद्र से निकले प्राकृतिक सीप, शंख और मोतियों से दरबार को सजाया गया है, जिसकी थीम ‘समुद्री सीप, मोती और शंख दरबार’ रखी गई है। कोलकाता से एंथोनीयम फूल और बेंगलुरु से अन्य खास फूल से सजाया गया मंदिर के कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि सजावट के लिए कोलकाता से एंथोनीयम फूल और बेंगलुरु से अन्य खास फूल मंगवाए गए हैं। दरबार में थर्माकोल और बांस की खपच्चियों का भी प्रयोग किया गया है। अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने जानकारी दी कि बाबा के वस्त्र भी सीप और शंख से तैयार किए जा रहे हैं। इस आयोजन बड़ी संख्या मे भक्तों की भागीदारी 1 नवंबर को जन्मोत्सव के अवसर पर मिश्री-मावे से बना 101 किलोग्राम का केक काटा जाएगा, जिसे भक्तों में वितरित किया जाएगा। पूरे दिन स्थानीय कलाकार श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। 2 नवंबर को पूनम दीदी भजन प्रस्तुत करेंगी। इसी दिन 200 परिवारों द्वारा बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। पिछले वर्ष लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, जबकि इस बार यह संख्या और अधिक होने की संभावना है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *