मुजफ्फरपुर में प्रशांत किशोर का 50km लंबा रोड शो:चार विधानसभाओं से गुजरा काफिला, कहा- प्रधानमंत्री वोट बिहार से लेते हैं, फैक्ट्री गुजरात में लगाते हैं

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में 50 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। उनका काफिला जिले के मीनापुर, कांटी, पारू और बरूराज विधानसभा क्षेत्रों से गुजरा। पूरे जिले में हजारों की भीड़ उमड़ी और जगह-जगह पीके का फूल-मालाओं से स्वागत हुआ। प्रशांत किशोर ने जन सुराज के उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन मांगा और एनडीए सरकार पर तीखे शब्दों में हमला बोला। प्रशांत किशोर का रोड शो बोचहां विधानसभा के मेडिकल फ्लाईओवर से शुरू हुआ। वहां से उनका काफिला मीनापुर के झपहा, गंज बाजार और हरपुर चौक होते हुए कांटी बाजार पहुंचा। कांटी से आगे बरूराज विधानसभा के रसूलपुर होते हुए पारू के सरैया बाजार तक हजारों की भीड़ ने उनका स्वागत किया। रोड शो के दौरान कई स्थानों पर जन सुराज समर्थकों ने फूलों की वर्षा की और “बदलाव की लहर, पीके का कहर” जैसे नारे लगाए। महिलाएं और युवा भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर जन सुराज के समर्थन में नारे लगा रहे थे। रसूलपुर में मोदी और नीतीश सरकार पर बरसे पीके रसूलपुर में एक जनसंवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वोट बरूराज और मुजफ्फरपुर की जनता से लेते हैं, लेकिन फैक्ट्री गुजरात में लगाते हैं। हमारे बेटे मजदूरी करने बाहर जाते हैं, और छठ पर्व में ही किसी तरह घर लौट पाते हैं। अगर आपने इस बार सही फैसला नहीं लिया, तो अगले पांच साल तक यही हाल रहेगा। उन्होंने नीतीश सरकार को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछले पांच साल में नीतीश सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। अब जब चुनाव आया है, तो महिलाओं को 10-10 हजार रुपए देकर वोट खरीदने की कोशिश की जा रही है। लेकिन बिहार की जनता अब समझ चुकी है। इस बार नाली-गली के लिए नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट दें। जन सुराज के सभी उम्मीदवार मंच पर रहे मौजूद रोड शो के दौरान जन सुराज के सभी स्थानीय उम्मीदवार प्रशांत किशोर के साथ मौजूद रहे ।मीनापुर से तेज नारायण सहनी, कांटी से सुदर्शन मिश्रा, बरूराज से हरिलाल खड़ियापारू से रंजना कुमारी, मुजफ्फरपुर नगर से डॉ अमित कुमार दास सभी उम्मीदवारों ने जनता से एकजुट होकर जन सुराज को समर्थन देने की अपील की। प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज आंदोलन राजनीति बदलने की नहीं, बिहार को बदलने की लड़ाई है। नगर विधानसभा में भी दिखाई जन सुराज की ताकत मीनापुर, कांटी, बरूराज और पारू के बाद प्रशांत किशोर ने नगर विधानसभा क्षेत्र में भी जन सुराज प्रत्याशी डॉ. अमित कुमार दास के समर्थन में विशाल रोड शो किया। यह रोड शो लक्ष्मी चौक से शुरू होकर मेहंदी हसन चौक, सरैयागंज टावर, गरीबस्थान मंदिर, कम्बल शाह मजार, चतुर्भुज स्थान चौक, हाथी चौक, जुब्बा सहनी पार्क ऑडिटोरियम, मिठनपुरा चौक, अघोरिया बाजार चौक, हरिसभा चौक, कल्याणी चौक, कलमबाग चौक होते हुए छाता चौक पर संपन्न हुआ। काफिले के आगे-आगे चल रहे युवाओं ने ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी से माहौल को जोश से भर दिया। बिहार में बदलाव का वक्त आ गया है: प्रशांत किशोर रोड शो के दौरान प्रशांत किशोर लगातार जनता से संवाद करते रहे। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव का वक्त आ गया है। जन सुराज किसी पार्टी या जाति का आंदोलन नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ है। अगर इस बार जनता जन सुराज का साथ देगी, तो अगले पांच साल में बिहार को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में वास्तविक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जन सुराज पूरे बिहार में नई राजनीति की मिसाल पेश करेगा, जहां जनता न सिर्फ वोट देगी, बल्कि शासन और नीतियों में भी उसकी भागीदारी होगी। स्थानीय स्तर पर मिला जबरदस्त जनसमर्थन प्रशांत किशोर के रोड शो के दौरान मीनापुर, कांटी और बरूराज की गलियाँ जनसैलाब में तब्दील हो गईं। कई स्थानों पर लोगों ने अपने घरों की छतों से पुष्पवर्षा की। महिलाओं ने आरती उतारकर पीके का स्वागत किया, वहीं युवाओं ने बाइकों के काफिले के साथ जन सुराज के नारे लगाए। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में 50 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। उनका काफिला जिले के मीनापुर, कांटी, पारू और बरूराज विधानसभा क्षेत्रों से गुजरा। पूरे जिले में हजारों की भीड़ उमड़ी और जगह-जगह पीके का फूल-मालाओं से स्वागत हुआ। प्रशांत किशोर ने जन सुराज के उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन मांगा और एनडीए सरकार पर तीखे शब्दों में हमला बोला। प्रशांत किशोर का रोड शो बोचहां विधानसभा के मेडिकल फ्लाईओवर से शुरू हुआ। वहां से उनका काफिला मीनापुर के झपहा, गंज बाजार और हरपुर चौक होते हुए कांटी बाजार पहुंचा। कांटी से आगे बरूराज विधानसभा के रसूलपुर होते हुए पारू के सरैया बाजार तक हजारों की भीड़ ने उनका स्वागत किया। रोड शो के दौरान कई स्थानों पर जन सुराज समर्थकों ने फूलों की वर्षा की और “बदलाव की लहर, पीके का कहर” जैसे नारे लगाए। महिलाएं और युवा भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर जन सुराज के समर्थन में नारे लगा रहे थे। रसूलपुर में मोदी और नीतीश सरकार पर बरसे पीके रसूलपुर में एक जनसंवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वोट बरूराज और मुजफ्फरपुर की जनता से लेते हैं, लेकिन फैक्ट्री गुजरात में लगाते हैं। हमारे बेटे मजदूरी करने बाहर जाते हैं, और छठ पर्व में ही किसी तरह घर लौट पाते हैं। अगर आपने इस बार सही फैसला नहीं लिया, तो अगले पांच साल तक यही हाल रहेगा। उन्होंने नीतीश सरकार को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछले पांच साल में नीतीश सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। अब जब चुनाव आया है, तो महिलाओं को 10-10 हजार रुपए देकर वोट खरीदने की कोशिश की जा रही है। लेकिन बिहार की जनता अब समझ चुकी है। इस बार नाली-गली के लिए नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट दें। जन सुराज के सभी उम्मीदवार मंच पर रहे मौजूद रोड शो के दौरान जन सुराज के सभी स्थानीय उम्मीदवार प्रशांत किशोर के साथ मौजूद रहे ।मीनापुर से तेज नारायण सहनी, कांटी से सुदर्शन मिश्रा, बरूराज से हरिलाल खड़ियापारू से रंजना कुमारी, मुजफ्फरपुर नगर से डॉ अमित कुमार दास सभी उम्मीदवारों ने जनता से एकजुट होकर जन सुराज को समर्थन देने की अपील की। प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज आंदोलन राजनीति बदलने की नहीं, बिहार को बदलने की लड़ाई है। नगर विधानसभा में भी दिखाई जन सुराज की ताकत मीनापुर, कांटी, बरूराज और पारू के बाद प्रशांत किशोर ने नगर विधानसभा क्षेत्र में भी जन सुराज प्रत्याशी डॉ. अमित कुमार दास के समर्थन में विशाल रोड शो किया। यह रोड शो लक्ष्मी चौक से शुरू होकर मेहंदी हसन चौक, सरैयागंज टावर, गरीबस्थान मंदिर, कम्बल शाह मजार, चतुर्भुज स्थान चौक, हाथी चौक, जुब्बा सहनी पार्क ऑडिटोरियम, मिठनपुरा चौक, अघोरिया बाजार चौक, हरिसभा चौक, कल्याणी चौक, कलमबाग चौक होते हुए छाता चौक पर संपन्न हुआ। काफिले के आगे-आगे चल रहे युवाओं ने ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी से माहौल को जोश से भर दिया। बिहार में बदलाव का वक्त आ गया है: प्रशांत किशोर रोड शो के दौरान प्रशांत किशोर लगातार जनता से संवाद करते रहे। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव का वक्त आ गया है। जन सुराज किसी पार्टी या जाति का आंदोलन नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ है। अगर इस बार जनता जन सुराज का साथ देगी, तो अगले पांच साल में बिहार को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में वास्तविक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जन सुराज पूरे बिहार में नई राजनीति की मिसाल पेश करेगा, जहां जनता न सिर्फ वोट देगी, बल्कि शासन और नीतियों में भी उसकी भागीदारी होगी। स्थानीय स्तर पर मिला जबरदस्त जनसमर्थन प्रशांत किशोर के रोड शो के दौरान मीनापुर, कांटी और बरूराज की गलियाँ जनसैलाब में तब्दील हो गईं। कई स्थानों पर लोगों ने अपने घरों की छतों से पुष्पवर्षा की। महिलाओं ने आरती उतारकर पीके का स्वागत किया, वहीं युवाओं ने बाइकों के काफिले के साथ जन सुराज के नारे लगाए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *