मेरठ के नगलारोड में शुक्रवार को जंगल में खोपड़ी और अवशेष पड़े मिले हैं। जंगल में ये अवशेष देखकर लोगों मे ंदहशत का माहौल है। आशंका है कि किसी ने तंत्रक्रिया के चलते ये अवशेष यहां डाले हैं। बता दें कि यहीं आठ महीने पहले दो बच्चे गायब हुए थे। बाद में उसमें से एक बच्चे की लाश मिली थी। आशंका है कि ये अवशेष आठ महीने पहले एक तांत्रिक क्रिया में मारे गए बच्चे के हो सकते हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही खुलासे की उम्मीद है। सूचना पर सीओ सरधना आशुतोष कुमार सहित पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।


