राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत अयोध्या में 14 आयुष चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। मार्च में विज्ञापन जारी होने के बाद सितंबर-अक्टूबर में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह की अध्यक्षता में 500 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पूरे कर लिए गए हैं। परिणाम घोषित होने के बाद जिले को 14 नए आयुष चिकित्सक मिलेंगे। सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बानियान ने बताया कि पांच से छह नवंबर के बीच परिणाम जारी करने का प्रयास किया जा रहा है। इन नियुक्तियों से स्वास्थ्य विभाग को, खासकर ब्लॉक स्तर और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जैसी योजनाओं में, नई मजबूती मिलेगी। अयोध्या में लंबे समय से आयुष चिकित्सकों की कमी महसूस की जा रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक चिकित्सा पद्धति की बढ़ती मांग को देखते हुए एनएचएम ने यह पहल की है। कुल 14 पदों के लिए मार्च में जारी विज्ञापन पर 800 से अधिक आवेदन आए थे, लेकिन केवल योग्य उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। चयनित चिकित्सकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में तैनात किया जाएगा। इससे जिले में आयुष सेवाओं का विस्तार होगा और ग्रामीण मरीजों को आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ पारंपरिक चिकित्सा सुविधाएं भी आसानी से उपलब्ध होंगी।


