अफसर बनाम पार्षद:151 नए संपत्ति कर खाते खुले, सबसे ज्यादा आवेदन वार्ड 74 से, यहीं विवाद हुआ था

अफसर बनाम पार्षद:151 नए संपत्ति कर खाते खुले, सबसे ज्यादा आवेदन वार्ड 74 से, यहीं विवाद हुआ था

वार्ड 74 में संपत्ति कर सर्वे के विवाद के बाद नगर निगम ने बुधवार से शहरभर में टैक्स करेक्शन के लिए 15 दिन का राजस्व समाधान अभियान शुरू किया है। पहले दिन 200 फॉर्म जमा हुए, जबकि दूसरे दिन 600 से ज्यादा आवेदन मिले। अब तक 151 लोगों ने नए संपत्ति कर खाते खुलवाने के लिए आवेदन किया, जबकि 722 लोगों ने अपने पुराने खातों में सुधार के लिए फॉर्म जमा किए हैं। सबसे ज्यादा आवेदन वार्ड 74 से ही आए हैं। दो दिन में कुल 41 खाताधारकों ने करेक्शन के लिए आवेदन किया। इनमें ज्यादातर ने रेसीडेंशियल टैक्स जमा किया था, जबकि संपत्तियों पर हॉस्टल या कमर्शियल उपयोग चल रहा था। कई जगह निर्माण ज्यादा और टैक्स कम जमा करने के मामले भी आए हैं। पहले ही दिन शहर के सभी 22 जोन में 197 खाताधारकों ने सुधार और 48 लोगों ने नया खाता खोलने के लिए आवेदन किया। 23 अन्य प्रकार के आवेदन भी मिले। दूसरे दिन 103 नए खाते और 525 लोगों ने पुराने प्रॉपर्टी आईडी में सुधार के लिए फॉर्म जमा करवाया। सबसे ज्यादा आवेदन वार्ड 74 से ही मिले हैं। किसी ने रेसीडेंशियल का नक्शा पास करवाया और कमर्शियल एक्टिविटी चल रही थी तो कोई सिर्फ खाली प्लॉट का टैक्स जमा करवा रहा था और वहां बिल्डिंग बनी थी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, 15 दिन बाद निगम की टीमें फील्ड में जाकर संपत्तियों का वैरिफिकेशन करेंगी। निगमायुक्त दिलीप यादव ने बताया शिविरों में रोजाना संबंधित जोन के राजस्व अधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहेंगे

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *