मुंबई के पवई इलाके के रा स्टूडियो में गुरुवार को 17 बच्चों समेत 19 लोगों को बंधक बनाने वाला एनकाउंटर में मारा गया। क्विक रिस्पॉन्स टीम के 8 कमांडो ने 35 मिनट में ऑपरेशन पूरा किया। ऑडिशन रूम में दाखिल होते ही आरोपी ने लाइटर से आग लगाने की धमकी दी। कमांडो को फायरिंग करनी पड़ी। एक गोली दाईं तरफ सीने में लगी। आरोपी घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल से एक एयरगन और केमिकल भी मिला था। ऑपरेशन पूरा होने के बाद पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सबसे पहले वो जगह, जहां बच्चे बंधक थे बच्चों को बंधक बनाने के बाद रोहित ने VIDEO जारी किया आरोपी रोहित बोला- मुझे बस कुछ सवाल पूछने हैं रोहित ने बंधक बनाने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वह कह रहा था… क्या है 2 करोड़ बकाए का आरोप, पूर्व मंत्री का जवाब शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री दीपक केसरकर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि जब मैं शिक्षा मंत्री था तब मैंने खुद रोहित आर्या को चेक से भुगतान किया था। रोहित आर्या ‘माय स्कूल ब्यूटीफुल स्कूल’ (My School Beautiful School) योजना से जुड़ा हुआ था। रोहित ने उनके घर के बाहर भूख हड़ताल भी की थी। केसरकर ने आगे कहा, किसी भी सरकारी भुगतान के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी करनी होती हैं। इसलिए उसका यह आरोप कि 2 करोड़ रुपए नहीं मिले, गलत है। इसके लिए उसे विभाग में जाकर दस्तावेज जमा करने चाहिए।
मुंबई बंधक मामला- 8 कमांडो का 35 मिनट में ऑपरेशन:17 बच्चे बचाए, आरोपी की आग लगाने की धमकी, जवाबी फायरिंग; अस्पताल में मौत


