गुना| धार्मिक आस्था और सामूहिक सद्भाव का प्रतीक अन्नकूट महोत्सव इस बार भी भव्य रूप से मनाया जा रहा है। बुधवार को सार्वजनिक श्रीराम लीला एवं दशहरा पर्व समिति, पुरानी गल्ला मंडी के तत्वावधान में राम भक्त हनुमान मंदिर, रामलीला प्रांगण में गोपाष्टमी के अवसर पर विशाल अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया। गोधूलि बेला में बालाजी सरकार की आरती के उपरांत अन्नकूट प्रारंभ हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर महाप्रसादी ग्रहण की और धर्म लाभ प्राप्त किया। भक्ति और भंडारे के इस संगम से मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से भर उठा। इधर, हनुमंता धाम पर 31 अक्टूबर को नगर का तीसवां महा अन्नकूट महोत्सव भव्य आयोजित किया जाएगा।


